
Prayagraj: महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य तो होगा ही, साथ ही इसे इको फ्रेंडली भी बनाया जाएगा। इस बार संगम स्नान करने वाले दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को संगम तक जाने के लिए ई-रिक्शा मिलेगा।
संगम जानें के लिए प्रशासन द्वारा की गईं है ये सुविधाएं
मेला प्राधिकरण ने अपने अनुभव के आधार पर इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। दूर–दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के बड़े वाहन मेला क्षेत्र में नहीं जायेंगे। बल्कि इसे शहर के बाहर बनी पार्किंग में रोक दिया जाएगा, जहां पर पार्किंग होगी वहां शटल बसें मौजूद होंगी। जिससे हर 10 से 20 मिनट में श्रद्धालुओं का जत्था संगम के करीब जाएगा। इसके बाद मेला क्षेत्र में कलर कोड वाले ई–रिक्शा चलेंगे जो मेले की अलग दिशाओं के लिए होगा। स्नान पर्व के दिन वाहन मेला क्षेत्र में नहीं चलेंगे लगभग तीन किलोमीटर तक से पैदल चलना होगा, स्नान पर्व को छोड़कर शेष दिन मेला क्षेत्र में ही रिक्शा का संचालन किया जाएगा।
"महाकुंभ में हमारे लिए आम श्रद्धालु बेहद महत्वपूर्ण है। बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला व बच्चों के लिए पार्किंग के पास से शटल बसें चलेंगी। जो हर 10 से 20 मिनट उपलब्ध होंगी। मेला क्षेत्र में कलर कोड वाले ई–रिक्शा का संचालन होगा।"
विजय किरन आनंद– कुंभ मेला अधिकारी
Published on:
04 Jul 2024 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
