संगठित गिरोह से जुड़े हैं आरोपी
पुलिस और परीक्षा केंद्र पर मौजूद स्टाफ की सतर्कता के चलते इन सॉल्वरों की समय रहते पहचान हो गई। जांच में पता चला कि ये सभी एक संगठित गिरोह से जुड़े हैं, जो हाईटेक तरीकों से परीक्षाओं में नकल कराने का काम करता है। आरोपी ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से बाहर बैठे लोगों से उत्तर प्राप्त कर रहे थे।
ब्लूटूथ सेट और मोबाइल फोन बरामद किए
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम सिंह, हरिकेश यादव, सूरज मौर्या, अरविंद कुमार, शंभूनाथ प्रजापति, अंजली मौर्या और रितेश मौर्य शामिल हैं। इनमें से पांच आरोपी प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक चंदौली और एक वाराणसी से है। पुलिस ने इनके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ सेट और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह ने और कितनी परीक्षाओं में नकल कराई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और उन पर आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।