
credit-social media
प्रयागराज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन में रिश्वत लेकर सीट देने का मामला सामने आया है। इस ट्रेन में टीटीई द्वारा पैसे लेकर सीट बेचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टीटीई एक यात्री से सीट देने के बदले पैसे मांगता दिख रहा है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और दो टीटीई को निलंबित कर दिया गया।
यह घटना कानपुर के एक यात्री, डॉ. विशाल शर्मा, जो कि कानपुर यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष हैं, के साथ हुई। उन्होंने प्रयागराज से मेरठ जाने के लिए सामान्य टिकट लिया था और सीट के लिए टीटीई से अनुरोध किया। टीटीई ने पहले टालमटोल किया और बाद में खाली सीटें रुपये लेकर यात्रियों को देना शुरू कर दिया। डॉ. शर्मा ने आरोप लगाया कि टीटीई ने उनसे 500 रुपये लिए और बाद में 300 रुपये वापस कर दिए। सीट देने के बाद न तो रसीद दी गई और न ही टीटीई ने अपनी नेम प्लेट लगाई।
डॉ. शर्मा ने रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर रेल मंत्री और संबंधित अधिकारियों को टैग करके शिकायत की। वीडियो में साफ तौर पर पैसे के लेन-देन की बातचीत सुनाई देती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम प्रयागराज, रजनीश अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों टीटीई सुशील कुमार और हितेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
इस घटना ने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सोशल मीडिया पर लोग रेलवे और सरकार की आलोचना कर रहे हैं। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनसे रेलवे की छवि को नुकसान पहुंचा है।
Published on:
16 Jun 2025 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
