
UP alert after air strike: भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं। राज्यभर में संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी गई है और कई महत्वपूर्ण निर्णय एहतियातन लिए गए हैं।
जिसमें गाजियाबाद स्थित हिंडन सिविल एयरपोर्ट से सभी उड़ानों का संचालन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस एयरपोर्ट से रोजाना करीब 30 उड़ानें देश के 14 शहरों के लिए रवाना होती थीं।
प्रयागराज और मेरठ में स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
मेरठ में 15 मई से शुरू होने वाले ऐतिहासिक नौचंदी मेले को स्थगित कर दिया गया है। अब 20 मई के बाद हालात की समीक्षा के बाद मेले की नई तारीख तय की जाएगी। आयोजकों और प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।
इस बीच वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या समेत राज्य के प्रमुख शहरों में रेलवे स्टेशनों पर देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों की तलाश की गई। सुरक्षा बलों ने यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की।
प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने जनता से अपील की है कि अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Published on:
08 May 2025 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
