23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में आज झमाझम बारिश और तेज हवाओं का येलो अलर्ट, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy Rain Alert in MP

Heavy Rain Alert in MP

उत्तर प्रदेश में आज मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर लू और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।

आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी

मौसम विभाग का कहना है कि आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और अगले हफ्ते तक प्रदेश में मानसून के पहुंचने की संभावना है। 14 और 15 जून से पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और दो दिन बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं

14 जून को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश, बिजली चमकने, बादलों की गर्जना और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी यूपी के लिए लू को लेकर विशेष चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 15 और 16 जून को भी तेज हवाओं, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी है। 17 और 18 जून को पूरे प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।