प्रयागराज

यूपीपीएससी ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के 259 आवेदन निरस्त किए, प्रमाण पत्र न देने पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के 259 आवेदन निरस्त कर दिए हैं।

2 min read

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के 259 आवेदन निरस्त कर दिए हैं। सबसे ज़्यादा 138 आवेदन इसलिए रद्द हुए क्योंकि उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र आयोग को नहीं भेजे।

दावे के समर्थन में नहीं दिया प्रमाण पत्र

आयोग ने बताया कि कुछ उम्मीदवारों ने जो दावे किए उनके समर्थन में जरूरी प्रमाणपत्र नहीं दिए, इसलिए उनके आवेदन भी रद्द कर दिए गए। आयोग ने सभी रद्द आवेदनों की सूची कारणों के साथ जारी की है। यदि कोई उम्मीदवार इस फैसले से असहमत है, तो वह 11 जून शाम 5 बजे तक डाक या खुद जाकर आयोग के गेट नंबर-3 स्थित काउंटर पर अपील कर सकता है।

अभ्यर्थी 11 जून तक इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकते हैं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के 259 आवेदन रद्द कर दिए हैं। इनमें से 19 अभ्यर्थियों ने उप निबंधक पद के लिए जरूरी कानून की डिग्री नहीं दी या तय समय के बाद दी। 18 उम्मीदवारों ने व्यवस्थाधिकारी पद के लिए आवेदन किया, लेकिन उनके पास जरूरी योग्यता नहीं थी। 25 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म की जगह सिर्फ योग्यता से जुड़े कागज दिए। इतने ही लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी का दावा किया, लेकिन उसका प्रमाणपत्र नहीं दिया। कुछ ने दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक जैसी श्रेणियों का दावा तो किया, लेकिन जरूरी दस्तावेज नहीं लगाए। 2 उम्मीदवारों की जन्मतिथि भी हाईस्कूल के प्रमाणपत्र से मेल नहीं खाई।

इसके अलावा कुछ लोगों ने गलत राज्य से जाति या दिव्यांग प्रमाणपत्र लगाया, जैसे यूपी का रहने वाला होने पर भी बिहार या मध्यप्रदेश से प्रमाणपत्र लगाना। कुछ ने EWS श्रेणी का दावा किया, लेकिन प्रमाण नहीं दिया। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थी 11 जून तक इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई तक प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में आयोजित होगी।

Published on:
06 Jun 2025 10:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर