15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल स्टोर रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत लेते अधिकरी पंकज पांडेय को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया

सीएमओ के खास माने जाते हैं पंकज पांडेय, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही थी कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
pankaj pandey arrested

सीएमओ के खास माने जाते हैं पंकज पांडेय, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही थी कार्रवाई

प्रयागराज. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी( सीएमओ) कार्यालय में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पद पर तैनात पंकज कुमार पांडेय को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पंकज पांडेय मेडिकल स्टोर पंजीकरण के नाम पर लोगों से रकम एंठते थे। इसकी शिकायत शासन स्तर तक की गई थी, जिसकी जांच भी चल रही थी। रविवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे विभा में हड़कंप मच गया। इन्हे सीएमओ का खासम-खास भी कहा जाता था।

कहा जाता है कि स्वास्थ विभाग का कोई भी काम बिना पंकज पांडेय को रिश्वत दिये कराया जाना आसान नहीं होता था। इसके पीछे कारण ये कि पंकज को सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई का बेहद खास माना जाता था। कई बार लोगों ने इस रिश्वतखोरी को लेकर पंकज की शिकायत भी कि लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिरकार मेडिकल स्टोर संचलकों ने इसके लिए एक नायाब तरीका निकाला। उन्होने सीएम पोर्टल पर पंकज पांडेय के रिश्वतखोरी की शिकायत भी की।

मामले की जांच चल ही रही थी कि रविवार को किसी मेडिकल स्टोर संचालक से रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे लेते पंकज को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले में पंकज से पूछताछ की जा रही है।