26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज पहुंचे योगी, मुसलमानों ने योगी-मोदी जिंदाबाद के लगाए नारे; अतीक की हत्या पर कही बड़ी बात

UP Nagar Nikay Chunav 2023: मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। मुस्लिम बुजुर्ग ने बताया कि मुसलमान किसे वोट देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ejaj_miya.jpg

प्रयागराज में योगी की रैली में पहुंचे एजाज मियां ने योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। एक मुस्लिम बुजुर्ग को सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहा था।

एजाज मियां बोले-90% मुस्लिम योगी के साथ
अतीक अहमद की हत्या के बाद मुस्लमानों के खफा होने के सवाल पर एजाज मियां ने जवाब दिय, “मुसलमान वर्ग खफा नहीं है, बल्कि खुश है। बहुत कम संख्या में मुसलमान नारजा हैं। प्रयागराज में 90% मुसलमान मुख्यमंत्री योगी के साथ है। इस बार चुनाव में मुस्लिम BJP को वोट देगा।”

15 अप्रैल को अतीक-अशरफ की हत्या
प्रयागराज में 15 अप्रैल को अतीक अहमद-अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे यह माना जा रहा था कि मुसलमान भाजपा से खफ है। प्रयागराज में सीएम योगी की जनसभा में एजाज मियां भाजपा की तारीफ कर रहे थे।


एजाज मियां ने बताया, “इस बार मुसलमान सीएम योगी के साथ हैं। सीएम योगी जो कहते हैं, वह करते भी हैं, इसलिए मुसलमान वर्ग उन्हें पसंद करता है।”