
marble flooring and walls
अगर आपका फर्श मार्बल का है और उसे चमकदार बनाना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीके आजमाएं। इन घरेलू नुस्खों से फर्श उतना चमकदार हो जाएगा जितना घिसाई के बाद दिखता है।
(1) मार्बल नाजुक होता है, इसलिए इसकी सफाई के लिए पीएच नेचुरल या जेंटल क्लीनर की मदद लेनी चाहिए। एसिडयुक्त क्लीनर से बचें।
(2) एसिड युक्त भोजन या दूसरे पदार्थ मार्बल को नुकसान पहुंचाते हैं। यदि इनका दाग नजर आ रहा है, तो आप अमोनिया और हाइड्रोजन परऑक्साइड के घोल की मदद लें।
(3) फर्श की नियमित साफ-सफाई जरूरी है। इसके लिए आप रोजाना सॉफ्ट स्पॉन्ज, कॉटन या किसी हल्के फेब्रिक इस्तेमाल करें।
(4) यदि फ्लोर ज्यादा चिकना नहीं है, तो मार्बल पॉलिशिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फर्श की नेचुरल चमक बनी रहेगी।
(5) मार्बल को ज्यादा समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए इसे धूल से बचाना जरूरी है। इसके लिए आप रग्स और डोरमेट का इस्तेमाल करें।
Published on:
15 Jul 2017 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रॉपर्टी टिप्स
रियल एस्टेट
ट्रेंडिंग
