16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे चमकाएं घर के फर्श और दीवारों पर लगा मार्बल

एसिड युक्त भोजन या दूसरे पदार्थ मार्बल को नुकसान पहुंचाते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 15, 2017

marble flooring and walls

marble flooring and walls

अगर आपका फर्श मार्बल का है और उसे चमकदार बनाना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीके आजमाएं। इन घरेलू नुस्खों से फर्श उतना चमकदार हो जाएगा जितना घिसाई के बाद दिखता है।

(1) मार्बल नाजुक होता है, इसलिए इसकी सफाई के लिए पीएच नेचुरल या जेंटल क्लीनर की मदद लेनी चाहिए। एसिडयुक्त क्लीनर से बचें।
(2) एसिड युक्त भोजन या दूसरे पदार्थ मार्बल को नुकसान पहुंचाते हैं। यदि इनका दाग नजर आ रहा है, तो आप अमोनिया और हाइड्रोजन परऑक्साइड के घोल की मदद लें।
(3) फर्श की नियमित साफ-सफाई जरूरी है। इसके लिए आप रोजाना सॉफ्ट स्पॉन्ज, कॉटन या किसी हल्के फेब्रिक इस्तेमाल करें।
(4) यदि फ्लोर ज्यादा चिकना नहीं है, तो मार्बल पॉलिशिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फर्श की नेचुरल चमक बनी रहेगी।
(5) मार्बल को ज्यादा समय तक चमकदार बनाए रखने के लिए इसे धूल से बचाना जरूरी है। इसके लिए आप रग्स और डोरमेट का इस्तेमाल करें।