
Real Estate
नई दिल्ली।
प्रॉपर्टी विश्लेषकों का कहना है कि दिल्ली और एनसीआर में सेकेंडरी मार्केट में
प्रॉपर्टी के दाम 25-30 फीसदी घट गए हैं। इस समय प्रॉपर्टी खरीददारी करने वाले
ज्यादातर ग्राहक इंतजार करने की रणनीति बना रहे हैं और ब्याज दरों में गिरावट के
मौके का इंतजार कर रहे हैं। जब तक ब्याज दरें कम नहीं होंगी तब तक रियलटी कंपनियों
की बिक्री में बढ़त होने की उम्मीद कम है।
देशभर में प्रॉपर्टी मार्केüट की
स्थिति एक जैसी होती है और कई इलाकों में प्रॉपर्टी मार्केट मंदा चल रहा है तो देश
के कुछ इलाकों में प्रॉपर्टी मार्केट अच्छा भी चल रहा है। रियल एस्टेट सेक्टर में
कंपनियां कई तरीके से फंड जुटाने की कोशिश कर रही हैं। रियल्टी कंपनियां निवेश तो
आकर्षित कर रही हैं लेकिन वो कुछ खास प्रोजेक्ट्स में ही आ रहा
है।
दिल्ली-एनसीआर में इंवेटरी बढ़ गई है और प्राइमरी मार्केट में प्राइसिंग
ना घटने के चलते ज्यादा मांग नहीं हो रही है। बिक्री ना होने के कारण रियल्टी
कंपनियों की इंवेटरी भी कम नहीं हो रही है। रियल एस्टेट में ये जरूरी नहीं है कि
कीमतें घटाने से बिक्री बढ़ ही जाए। ये सेक्टर अन्य सेक्टर की तरह नहीं है।
Published on:
04 Sept 2015 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रॉपर्टी टिप्स
रियल एस्टेट
ट्रेंडिंग
