पुलिस ने मृतक की पहचान पुणे के भंडारकर रोड (Bhandarkar Road) निवासी हेमंग गाला (31) के रूप में की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गाला व्यवसायी होने के साथ ही एक शौकीन ट्रेकर भी थे, इससे पहले उन्होंने सह्याद्री और हिमालय में कई ट्रेक (Treks) में भाग लिया था।
यह भी पढ़ें
Mumbai News: पत्नी को सरप्राइज़ देने के लिए पति ने आर्डर किया केक, ऑफर के चक्कर में गंवा दिए 48 हजार रूपये, जानें कहां की चूक
हवेली संभाग के प्रभारी आईपीएस अधिकारी तेगबीरसिंह संधू ने कहा 'शनिवार को सिंहगढ़ किले पर एक दिवसीय हिल मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाला ने 21 किमी वर्ग में भाग लिया था। दोपहर के समय जब गाला की लोकेशन की जानकारी नहीं मिली तो उनकी तलाश शुरू की गई।” अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों, पुलिस और वन विभाग की टीम खोजी अभियान में शामिल हुई। खोजी दल को देर रात सिंहगढ़ किले के कल्याण दरवाजे (Kalyan Darwaza) के पास हुए भूस्खलन के मलबे के नीचे गाला का शव दबा मिला। संधू ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चला है कि दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच गाला भूस्खलन की चपेट में आ गए और गंभीर जख्मी हुए।"
सुबह करीब छह बजे हिल मैराथन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। गाला के परिवार वालों को घटना की सूचना तलाशी अभियान के शुरू होते ही दे दी गई थी। मई के तीसरे सप्ताह में दिल्ली के 24 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर फरहान सेराजुद्दीन की लोनावाला के पास ट्रेकिंग करते समय जंगल में रास्ता भटकने से मौत हो गई थी। चार दिन की तलाशी अभियान के बाद फरहान का शव एक घाटी में मिला था।