मालूम हो कि, उतरेटिया से रायबरेली और रायबरेली से अमेठी तक रेललाइन बिछाने का कार्य वर्षों से रूका चल रहा था। लेकिन इस वर्ष रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी कृपा दिखाते हुए उक्त लाइन के निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है। जिससे रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो सके और कुछ नई ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो सके। उतरेटिया से रायबरेली की दूरी करीब 66 किमी. और रायबरेली से अमेठी की दूरी करीब 65 किमी. है। ऐसे में उतरेटिया रायबरेली अमेठी की दूरी 131 किमी. आंकी गई है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने तकरीबन 563 करोड़ रुपए का बजट रेललाइन के दोहरीकरण के पास किया गया है। रेललाइन के दोहरीकरण कार्य को लेकर विभागीय अफसरों ने भी खाका तैयार करना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे लाइन का निरीक्षण समेत कई अन्य कार्य पूरे किए जा रहे है। उतरेटिया से रायबरेली तक रेललाइन बिछाने के लिए 262 करोड़ और रायबरेली से अमेठी तक रेललाइन बिछाने को 301 करोड़ रुपए पास किया गया है। उतरेटिया से रायबरेली तक रेललाइन बिछाने का कार्य गोयनका और रायबरेली से अमेठी तक रेललाइन बिछाने का काम सिम्प्लेक्स कंपनी को कार्य सौंपा गया है।