30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उतरेटिया रायबरेली अमेठी रेल लाइन को मिली हरी झंडी 

उतरेटिया रायबरेली अमेठी रेल लाइन के कार्य को हरी झंडी मिल गई है।

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jul 01, 2016

train accidente

Slip railway workers killed by train

रायबरेली। रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2011-12 से रूके उतरेटिया रायबरेली अमेठी रेल लाइन के कार्य को हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 563 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। जिससे रेल लाइन बिछाने का रिदम टूट न सके। उतरेटिया रायबरेली अमेठी तक रेललाइन दोहरीकरण का कार्य दो कार्यदायी संस्थाओं को मिला है। 131 किमी तक रेलाइन बिछाने के लिए विभाग के अनुसार साढ़े तीन वर्ष लग जाएंगे।

मालूम हो कि, उतरेटिया से रायबरेली और रायबरेली से अमेठी तक रेललाइन बिछाने का कार्य वर्षों से रूका चल रहा था। लेकिन इस वर्ष रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपनी कृपा दिखाते हुए उक्त लाइन के निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है। जिससे रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो सके और कुछ नई ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो सके। उतरेटिया से रायबरेली की दूरी करीब 66 किमी. और रायबरेली से अमेठी की दूरी करीब 65 किमी. है। ऐसे में उतरेटिया रायबरेली अमेठी की दूरी 131 किमी. आंकी गई है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने तकरीबन 563 करोड़ रुपए का बजट रेललाइन के दोहरीकरण के पास किया गया है। रेललाइन के दोहरीकरण कार्य को लेकर विभागीय अफसरों ने भी खाका तैयार करना शुरू कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे लाइन का निरीक्षण समेत कई अन्य कार्य पूरे किए जा रहे है। उतरेटिया से रायबरेली तक रेललाइन बिछाने के लिए 262 करोड़ और रायबरेली से अमेठी तक रेललाइन बिछाने को 301 करोड़ रुपए पास किया गया है। उतरेटिया से रायबरेली तक रेललाइन बिछाने का कार्य गोयनका और रायबरेली से अमेठी तक रेललाइन बिछाने का काम सिम्प्लेक्स कंपनी को कार्य सौंपा गया है।

रायबरेली स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, उतरेटिया रायबरेली अमेठी तक रेललाइन का दोहरीकरण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए सरकार से करीब 563 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। रेललाइन बिछाने के लिए दो कार्यदायी संस्थाओं को नामित किया गया है।
Story Loader