रायगढ़

अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक चालक की मौत

० रात करीब १० बजे के आसपास की घटना

less than 1 minute read
Feb 23, 2023
अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक चालक की मौत

रायगढ़. शादी कार्यक्रम से लौट रहे एक बाइक सवार युवक को जामटिकरा मेन रोड में कोई अज्ञात वाहन से ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में जुटमिल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के रेगांव निवासी शिव कुमार उरांव पिता महेश भगत (२५ वर्ष) की शादी पुसौर क्षेत्र के सोडेकेला में हुआ था। जिससे उसके ससुराल पक्ष का रिश्तेदारी रायगढ़ के उर्दना में होने के कारण वहां शादी कार्यक्रम चल रहा था, जिससे शिव कुमार अपनी पत्नी के साथ रेगांव से उर्दना आया था इस दौरान बुधवार को शादी कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब ८ बजे अपने ससुरालियों के साथ अपनी पत्नी को सोडेकेला भेजा दिया और उसका रायगढ़ में कोई काम होने के कारण अकेला बाइक लेकर रूक गया, इस दौरान रायगढ़ से काम निपटाने के बाद रात में अपने ससुराल सोडेकेला जा रहा था, इस दौरान रात करीब १० बजे जुटमिल क्षेत्र के जामटिकरा मेन रोड पर पहुंचा था कि कोई अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर जुटमिल पुलिस मौके पर पहुंच कर देखा तो शिव कुमार उरांव की मौत हो गई थी। जिससे उसका तलाशी लिया तो उसके जेब में एक मोबाइल मिला। जिससे पुलिस ने उसके परिजनों को फोन करके बताया कि शिव कुमार की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। साथ ही उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया। वहीं गुरुवार को परिजनों के आने के बाद जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Published on:
23 Feb 2023 09:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर