CG News: रायगढ़ जिले में ट्रेन लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रेन लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमपाली वार्ड नंबर 13 निवासी तिजराम उरांव पिता सुंदर राम उरांव (45 वर्ष) विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार था।
शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे घर से निकल कर रेलवे लाइन की तरफ आ गया था, तभी बिलासपुर की तरफ से आ रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और कोतरारोड पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ किया तो उसकी शिनात तिजराम के रूप में हुई, जिससे कोतरारोड पुलिस ने पंचनामा दर्ज करते हुए शव को जिला अस्पताल भेज दिया है।