12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रायगढ़

पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात कहते हुए ये भी कहा…

- प्रेसवार्ता भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के घर पर आयोजित की गई थी

Google source verification

रायगढ़. टिकट वितरण के बाद भाजपा के बागी उभर कर सामने आने लगे हैं। इसमें रायगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक विजय अग्रवाल भी बागी हो चुके हैं और पार्टी को इस्तीफा सौंपते हुए निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की। यह घोषणा गुरुवार की दोपहर प्रेसवार्ता बुलाकर की गई।

प्रेसवार्ता के दौरान के दौरान विजय अग्रवाल का कहना था कि भाजपा कार्यकर्ताओं तो छोडि़ए रायगढ़ की जनता रोशन लाल अग्रवाल को पसंद नहीं करता। इसके बाद भी पार्टी जन भावनाओं के विपरीत चेहरा देख कर टिकट दिया है। वहीं उनका कहना था कि २० तारीख की रात जब पार्टी ने रोशन लाल अग्रवाल को टिकट दिया तो हर कोई हतप्रभ था, कोई सोच नहीं पा रहा था कि यह कैसे हो गया। इसके बाद से लगातार उनके समर्थकों का फोन आना शुरू हो गया। हर कोई यह चाह रहा था कि मैं निर्दलीय चुनाव लडू। निर्दलीय चुनाव लडऩा आसान बात नहीं है। ऐसे में कार्यकर्ताओं से दो तीन दिन का समय समय मांगा गया।
Read More : कस्टम मिलिंग के पहले राइस मिलों का होने लगा भौतिक सत्यापन

पूर्व विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात कहते हुए ये भी कहा...

इस अवधि में लगातार लोगों व कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया। इस बीच सभी का यही मत था कि निर्दलीय चुनाव लड़ा जाए। ऐसे में कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा, वहीं विजय अग्रवाल का कहना था कि इस घोषणा के पूर्व ही पार्टी से इस्तीफा दिया जा चुका है। यह इस्तीफा जिला भाजपा अध्यक्ष जवाहर नायक के माध्यम से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भेजी गई है।

पार्टी पर कसा तंज
प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने मुहावरा कहते हुए पार्टी पर भी तंज कसा। उनका कहना था कि जब हर जगह मौजूदा विधायक का विरोध है उसके बाद भी पार्टी ने यह निर्णय लिया। उनके इस निर्णय पर सबक सिखाने के लिए चुनाव लडऩा ही श्रेयष्कर होगा।

जमा था सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़
यह प्रेसवार्ता भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के घर पर आयोजित की गई थी। इस प्रेसवार्ता के दौरान रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रायगढ़ मुख्यालय सहित पुसौर, सरिया व पुर्वांचल क्षेत्र से भी कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।