
ट्रक चालक का रास्ता रोक कर तीन युवकों ने लूटा मोबाइल, 60 लीटर डीजल भी किया पार
रायगढ़. जिले में लूट, उठाईगिरी व डकैती की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ माह पहले पुसौर में एक डकैती की घटना हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। वहीं कुछ दिन पहले सारंगढ़ स्थित पेट्रोल पंप में भी चाकूबाजी कर डेढ़ लाख की लूट हुई है। इस घटना के आरोपी अभी पकड़े ही नहीं गए हैं और खरसिया थाना क्षेत्र के बानीपाथर में एक ट्रक चालक से मारपीट कर मोबाइल व 60 लीटर डीजल लूटने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में शामिल सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर रिमांड में जेल भेज दिया है।
Read More : पहले डभरा फिर सारंगढ़ के पेट्रोल पंप में चाकू मारकर लूटपाट, पुलिस ने किया पीछा तो पिथौरा में गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरजू यादव (32) निवासी ग्राम देवचंदा थाना बहरी जिला हजारीबाग झारखंड का रहने वाला है। वह करीब 06 वर्षों से गेवरा बस्ती कोरबा निवासी नरेश कुमार अग्रवाल की 12 पहिया ट्रक क्रमांक सीजी-12 एस 2755 को चला रहा है। पुलिस ने बताया कि बिरजू यादव 10 अगस्त को कोरबा के दीपका खदान से कोयला लोड कर जिंदल रायगढ़ के लिए निकला था। वहीं चांपा के तपस्वी पेट्रोल पंप से ट्रक में 121 लीटर डीजल डलवाकर जिंदल पहुंचा।
इसके बाद जिंदल में माल खाली करके वापस कोरबा लौट रहा था। 11 अगस्त की रात्रि लगभग 7.30 बजे बिरजू जैसे ही बानीपाथरा बस्ती के पास पहुंचा तो एक बाइक क्रमांक सीजी 13यूएच4789 में सवार होकर तीन युवक बस्ती तरफ से आए। इसके बाद ट्रक के सामने बाइक खड़ी कर ट्रक को जबरन रुकवाया। बिरजू कुछ समझ पाता तब तक एक युवक ट्रक में चढ़ गया और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए बिरजू की पिटाई करने लगा। इसके बाद बिरजू के पॉकिट में रखे एक मोबाइल को लूट लिया।
60 लीटर डीजल भी निकाले
पुलिस ने बताया कि मोबाइल लूटने के बाद आरोपियों ने कुछ अन्य युवकों ने डिब्बा और पाइप मंगाकर 20-20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के तीन डिब्बे में लगभग 60 लीटर डीजल निकालकर बस्ती के तरफ जाने लगे। उस वक्त चालक बिरजू ने देखा कि आरोपी कुल पांच लड़के थे। घटना के बाद चालक मदनपुर चौक के पास पहुंचकर अन्य ट्रक चालक से मोबाइल लेकर अपने मालिक को घटना के बारे में बताते हुए कोरबा चला गया था, वहीं मालिक के कहने पर फिर से बानीथपारा गांव आकर आरोपियों का घूम-घूम कर पतासाजी करने लगा। इस दौरान चालक को पता चला कि उक्त बाइक ग्राम बानीपाथर निवासरह महेन्द्र कुमार उर्फ उजेलाल मन्नेवार का है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सभी आरोपी गिरफ्तार, रिमांड में गए जेल
घटना की सूचना पर पुलिस ने बाइक मालिक महेन्द्र कुमार पिता तिरथराम मन्नेवार को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबुल करते हुए सभी आरोपियों का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के घर व गांव में दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में महेन्द्र के अलावा मेहर लाल डनसेना पिता पदुमराम डनसेना 21 वर्षए दिले कुमार रौतिया पिता रथराम रौतिया 23 वर्षए बसंत रौतिया पिता नीलांबर रौतिया 22 वर्ष व चंद्रिका प्रसाद को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बानीपाथर के रहने वाले हैं
Published on:
17 Aug 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
