30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुले में ग्रामीण ना करे शौच, लगा रहे तुलसी व पीपल का पौधा

जिले में ओडीएफ ग्राम बनाने व खुले में शौच की परंपरा को बंद करने के प्रशासनिक होड़ के बीच एक नया फंडा अख्तियार किया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Oct 08, 2016

putting Tulsi and pipal plant

Open defecation in rural forbid, are putting Tulsi and pipal plant

रायगढ़.
तुलसी व पीपल के पौधे से खुले में शौच करने की प्रथा पर रोक लगाने की कवायद की जा रही है। उक्त पौधे, गांव के उन जगहों पर लगाए जाएंगे। जिसे खाली समझ ग्रामीण शौच के रुप में उपयोग करते हैं। तुलसी व पीपल के पौधों के बड़े होने के साथ उसकी पूजा भी शुरु हो जाएगी। जिससे उक्त स्थान पर स्वभाविक चहल-पहल बढ़ जाएगी और खुले मेंं शौच करने की परंपरा पर रोक लगेगी। जिला पंचायत की सीईओ ने इसका आदेश सभी जनपद पंचायत अधिकारी व ओडीएफ से संबंधित अधिकारी को जारी किया है।


जिले में ओडीएफ ग्राम बनाने व खुले में शौच की परंपरा को बंद करने के प्रशासनिक होड़ के बीच एक नया फंडा अख्तियार किया गया है। जिसके तहत अब खुले में शौच करने वाले व्यक्ति की आदतों पर धार्मिक मान्यता वाले तुलसी व पीपल के पौधे से रोक लगाई जाएगी। विभाग की माने तो हर घर, गांव में तुलसी व पीपल की पूजा होती है। ऐसे में, इन्हीं दोनों पौधों को इस अभियान के तहत इस्तेमाल किया जाएगा।


इन पौधों को उन स्थानों पर लगाया जाएगा। जहां ग्रामीण खाली व एकांत का हवाला देकर उक्त स्थान को शौच के रुप में प्रयोग करते हैं। उन पौधे के लगने के बाद ग्रामीणों की इस आदत पर काफी हद तक रोक लगने की बात कही जा रही है। वहीं पीपल पौधे के बड़े होने के साथ उसकी पूजा शुरु होने के बाद उक्त स्थान पर चहल-पहल बढ़ जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ ने इसका आदेश सभी जनपद पंचायत के अधिकारियों को देकर पालन करने का आदेश दिया है।


आफिस में किया प्रयोग, रहा सफल

शासकीय कार्यालय परिसर में गंदगी व जगह-जगह थूकने पर रोक लगाने को लेकर पीडब्ल्यूडी, पीएचई व अन्य विभागों में तुलसी के पौधे लगाए गए हैं। एक कागज पर लिख बकायदा इसकी जानकारी भी दी गई है। ऐसे में, उक्त स्थानों पर कचरा फेंकने व थूकने पर रोक लगी हैं।


बरमकेला से हुई शुरुआत

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि खुले में शौच करने की परंपरा पर रोक लगाने तुलसी व पीपल पौधे को लगाने की कवायद बरमकेला जनपद में शुरु भी हो गई है। बरमकेला के कई गांव में इसका असर दिख रहा है। अन्य जनपदों में इसकी पहल की जा रही है।


घर में शौचालय, फिर भी जाते हैं बाहर

जिपं सीईओ की माने तो खुले में शौच करने वाले कुछ लोग ऐसे हैंं। जिनके घर शौचालय का निर्माण तक हो गया है। पर वर्षो पुरानी उनकी आदतों में बदलाव नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से ओडीएफ ग्राम के अभियान में परेशानी आ रही है। जिसे देखते हुए यह पहल की गई है।


खुले में शौच करने की आदत को बदलने तुलसी व पीपल का पौध लगाने का आदेश दिया गया है। इसकी धार्मिक मान्यता से एक तरफ उन लोगों के आदतों में सुधार होगा। वहीं पर्यावरण की दिशा में भी एक पहल हो जाएगी।

चंंदन संजय त्रिपाठी, सीईओ, जिला पंचायत रायगढ़

ये भी पढ़ें

image
Story Loader