जिले में ओडीएफ ग्राम बनाने व खुले में शौच की परंपरा को बंद करने के प्रशासनिक होड़ के बीच एक नया फंडा अख्तियार किया गया है। जिसके तहत अब खुले में शौच करने वाले व्यक्ति की आदतों पर धार्मिक मान्यता वाले तुलसी व पीपल के पौधे से रोक लगाई जाएगी। विभाग की माने तो हर घर, गांव में तुलसी व पीपल की पूजा होती है। ऐसे में, इन्हीं दोनों पौधों को इस अभियान के तहत इस्तेमाल किया जाएगा।