23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 रेलवे के आरक्षित टिकट, आय व यात्री सभी में हुई बढ़ोतरी

रेलवे के पार्सल, अनारक्षित टिकट काउंटर के घटते राजस्व के बीच आरक्षित टिकटों की बुकिंग से विभाग ने राहत की सांस ली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Oct 27, 2016

income and the increase in passenger

Railway tickets reserved, income and the increase in passenger

रायगढ़.
रायगढ़ रेलवे स्टेशन के राजस्व में घाटे के बीच एक बेहतर नतीजा सामने आया है। हाल के कुछ माह में टिकट काउंटर से आरक्षण टिकटों की बंंफर बुकिंग हुई है। अगस्त माह में जहां 32 प्रतिशत वहीं सितंबर माह में 24 प्रतिशत टिकटों की बढ़ोतरी हुई है। जिससे विभाग को यात्री के साथ राजस्व के आंकड़ों में भी अच्छा उछाल मिला है।


रेलवे के पार्सल, अनारक्षित टिकट काउंटर के घटते राजस्व के बीच आरक्षित टिकटों की बुकिंग से विभाग ने राहत की सांस ली है। मिली जानकारी के अनुसार करीब एक साल से स्थानीय स्टेशन के घटते राजस्व को लेकर आला अधिकारी काफी परेशान थे। इन सब के बीच जब कमर्शियल विभाग ने आरक्षित टिकटों की सेलिंंग को लेकर समीक्षा की तो उसके सकारात्मक रिजल्ट सामने आए हैंं।


पिछले 5 माह की रिजर्वेशन टिकटों में इजाफा के साथ विभाग ने टिकट बिक्री, यात्री संख्या व राजस्व में उछाल दर्ज किया है। अगस्त 2016 में टिकट व यात्री बढऩे के बावजूद राजस्व में हानि का दंश भी विभाग को झेलना पड़ा था। राजस्व बढ़ाने को लेकर विभाग ने काफी समीक्षा भी की थी। जिसमें कर्मचारी के व्यवहार, कार्य के समय मोबाइल से दूरी, सह कर्मचारियों से गपशप जैसे मामलों पर सख्त रवैया अपनाया था। टिकट, यात्री व आय में बढ़ोतरी के पीछे, एक वजह इसे भी बताया जा रहा है।


समर व जनशताब्दी के ज्यादा यात्री

बुकिंग कर्मचारी की माने तो आरक्षण टिकटों में सबसे अधिक कमाई रायगढ़ से छूटने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस व दुर्ग-रायगढ़ समर स्पेशल से मिल रहा है। इन दोनों ही ट्रेनों में आरक्षित टिकट के साथ ही सफर करने का प्रावधान है। जिसका राजस्व लाभ रेलवे को मिल रहा है।