इसके पूर्व में भी जब वेतन की मांग के लिए जनपद सीईओ व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था तो जल्द ही वेतन जारी कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज पर्यंत वेतन नहीं मिला। ऐसी स्थिति में शिक्षाकर्मियों के सामने आर्थिक समस्या आ रही है। इसको लेकर शुक्रवार को जिले भर के शिक्षाकर्मी संबंधित क्षेत्र के जनपद कार्यालय का घेराव किए। इसी कड़ी में रायगढ़ जनपद कार्यालय का भी करीब 40 से अधिक शिक्षाकर्मियों ने घेराव कर दिया।