हिंडालको के कोयला खदान के लिए तीन ग्रामीणों के घर को प्रशासन, पुलिस ने मिलकर गिरा दिया। ग्रामीण अपनी आंखों से पीढिय़ों से बसे अपने आशियाने को प्रशासन के जेसीबी से रौदते देखते रहे। महिलाओं ने इस फैसले का विरोध किया। नतीजा यह हुआ कि आदेश का विरोध करने की सजा उन्हें मिली और पुलिस उन्हें उठाकर थाने ले गई। जिन महिलाओं को पुलिस उठा कर थाने ले गई उनमें सामाजिक कायकर्ता रिनचिन, बिरहोर महिला सनयारो और निर्मला सिदार शामिल है।