जिसकी उम्मीद पीडि़त यात्रियों को नहीं के बराबर थी। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला तमनार के डोलेसरा निवासी संजय पटेल से जुड़ा हुआ है। जो टिटलागढ़ पैसेंजर में सवार होकर बिलासपुर से रायगढ़ आ रहे थे। ट्रेन में भीड़ होने की वजह से उतरने के समय संजय का ट्रॅाली बैग, उक्त कोच में ही छूट गया। जिसकी जानकारी उन्हें ट्रेन के छूटने के बाद हुई। ऐसे में, उन्होंने मामले की जानकारी रायगढ़ जीआरपी को दी। जीआरपी ने झारसुगुड़ा जीआरपी से संपर्क कर उक्त बैग को बरामद कर लिया है।