23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में छूटा दो यात्रियों का सामान, मिल गया

उत्कल एक्सप्रेस व टिटलागढ़ पैसेंजर में सफर करने के दौरान दो यात्रियों को सामान ट्रेन में ही भूलवश छूट गया। हालांकि समय पर जीआरपी को सूचना देने के बाद दोनों सामान को बरामद कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jun 30, 2016

the train left tackle, got

Two passengers in the train left tackle, got

रायगढ़.
उत्कल एक्सप्रेस व टिटलागढ़ पैसेंजर में सफर करने के दौरान दो यात्रियों को सामान ट्रेन में ही भूलवश छूट गया। हालांकि समय पर जीआरपी को सूचना देने के बाद दोनों सामान को बरामद कर लिया गया है। जीआरपी द्वारा झारसुगुडा व रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर उक्त सामान के मिलने की जानकारी जब पीडि़त यात्रियों को दी गई तो उन्होंने राहत की सांस ली।

सही समय पर सूचनाओं का आदान प्रदान होने की वजह दो रेल यात्रियों को ट्रेन में छूट गए सामान सुरक्षित मिल गया।



जिसकी उम्मीद पीडि़त यात्रियों को नहीं के बराबर थी। मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला तमनार के डोलेसरा निवासी संजय पटेल से जुड़ा हुआ है। जो टिटलागढ़ पैसेंजर में सवार होकर बिलासपुर से रायगढ़ आ रहे थे। ट्रेन में भीड़ होने की वजह से उतरने के समय संजय का ट्रॅाली बैग, उक्त कोच में ही छूट गया। जिसकी जानकारी उन्हें ट्रेन के छूटने के बाद हुई। ऐसे में, उन्होंने मामले की जानकारी रायगढ़ जीआरपी को दी। जीआरपी ने झारसुगुड़ा जीआरपी से संपर्क कर उक्त बैग को बरामद कर लिया है।


दूसरा मामला डाउन उत्कल एक्सप्रेस का है। शहडोल से कारगी रोड जा रहे राजा द्विवेदी का लैपटॉप बैग, ट्रेन में ही छूट गया। कारगी रोड जीआरपी की मदद से मामले की जानकारी बिलासपुर व रायगढ़ जीआरपी को दी गई। इस बीच ट्रेन बिलासपुर से छूट कर रायगढ़ की ओर रवाना हो चुकी थी। ऐसे में, रायगढ़ जीआरपी ने उक्त बैग को स्लीपर कोच के बताए गए स्थान से बरामद किया गया है। पीडि़त यात्रियों को उनके सामान की सुरक्षित बरामदगी की जानकारी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें

image