रायगढ़. भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद अब गणपति जी की पूजा के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। १३ सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। पूजा की तैयारी के लिए विभिन्न समितियां भी जोर-शोर से जुट गईं हैं, वहीं इंदिरा नगर में मूर्तिकार गणेश जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। कारीगर बंगाल से आए हैं और गणपति जी की प्रतिमा बना रहे हैं। इन कलाकारों की कारीगरी देख लोग दांतों तले ऊंगलियां दबा लेते हैं।