
कृषि जमीन को समतल करने व सड़क निर्माण के लिए पेड़ों को काटने पहुंचे थे ये अधिकारी, आक्रोशित किसानों ने खदेड़ा
रायगढ़/कुंजेमुरा. गारे पेलमा ४/८ करवाही, खम्हरिया मे अंबुजा प्रबंधन द्वारा सुरक्षाकर्मी तैनात कर किसान की कृषि जमीन को समतल करने पहुंच गए। इसको लेकर आक्रोशित किसान और अंबुजा के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को देर शाम विवाद हो गया। ग्रामीणों की मांग पर शनिवार को राजस्व विभाग के अधिकारी सीमांकन करने के लिए पहुंचे जहां ग्रामीणों ने पहले शासकीय व गौचर जमीन का सीमांकन करने मांग किए।
इसके बाद किसान की जमीन का सीमांकन करने के लिए कहा गया, लेकिन अंबुजा कंपनी प्रबंधन और राजस्व विभाग के अधिकारी शासकीय जमीन व गौचर जमीन का सीमांकन करने को तैयार नहीं हुए। इसको लेकर दोपहर बाद से घंटों तक ग्रामीण और राजस्व विभाग व कंपनी प्रबंधन के अधिकारी अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहे। अंत में शाम को राजस्व विभाग के अधिकारियों को बिना सीमांकन के बैरंग लौटना पड़ा। शुक्रवार से ग्रामीणों और कंपनी प्रबंधन के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कंपनी के अधिकारी उक्त जमीन को जहां कंपनी को लीज पर मिलना बता रहे हैं तो वहीं ग्रामीण अपने भू-स्वामी हक की जमीन होना बता रहे हंै। ग्रामीणों की माने तो उक्त जमीन में किसान लंबे समय से कृषि कार्य भी कर रहे हैं। जिसमें सड़क निर्माण के लिए समतल कर पेड़ों को काटने के लिए कंपनी के अधिकारी पहुंचे थे। इस समय विवाद हो गया।
ग्रामीणों के साथ मारपीट का आरोप
शुक्रवार को जब कृषि जमीन को समतल करने के लिए लोडर व अन्य मशीन चलाई जाने लगी तो ग्रामीण इसका विरोध करने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान कंपनी के अधिकारियों के ईशारे पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट की गई। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने देर शाम थाने में भी किया है। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने एक इंजीनियर के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने की शिकायत की है।
कोर्ट में भी है मामला
गारे पेलमा ४/८ करवाही, खम्हरिया में अंबुजा के लिए कोल ब्लाक आबंटित किया गया है। इसके लिए कुछ शासकीय जमीन तो कुछ नीजि जमीन अधिग्रहित कर आवंटन किया गया है। कुछ नीजि जमीन के अधिग्रहण में मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है जिसको लेकर प्रबंधन कोर्ट पहुंची और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब कंपनी के मुख्य रास्ते के बीच में आड़े आ रही इस जमीन को लेकर एक नया विवाद सामने आ रहा है।
-शुक्रवार को हुए विवाद को लेकर सीमांकन के लिए टीम गई थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण टीम वापस लौट गई। सीमांकन नहीं हो पाया है। दोनों पक्षों के बीच चर्चा चल रहा है- अशोक मार्बल, एसडीएम घरघोड़ा
Published on:
30 Sept 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
