रायगढ़. जिले के किरोड़ीमल शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय में एनएसएस की स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवको ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर दिनेश कोसले के नेतृत्व में लगभग 50 स्वयंसेवकों द्वारा निकाली गई। रैली में जागरूकता के अंतर्गत थीम पॉली प्रतिबंध और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित था।
READ MORE : जनता बोली ‘अपने’ रविशंकर नगर को तो पार्षद ने चमकाया, लेकिन कृष्णानगर की जरुरत को कर दिया ‘पराया’
पूरा विश्व जहां एक आज पर्यावरण प्रदूषण के दंश को झेल रहा है वहीं स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कार्य किया। यह रैली केजी कॉलेज से आरम्भ हुई और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक, नटवर स्कूल, हंडी चौक, गांधी पुतला चौक और नगर के मुख्य मार्गो से होते हुई पॉलिटेक्निक कॉलेज में सम्पन्न हुई।