
जिले में 01 लाख 50 हजार बीपीएल राशनकार्ड धारियों को मिलेगा नि:शुल्क अरहर दाल
रायपुर. राज्य शासन द्वारा कांकेर जिले को 1505 क्विंटल अरहर दाल का आवंटन दिया गया है, जिसे जिले के 01 लाख 50 हजार 500 बीपीएल राशन कार्डधारियों को प्रति कार्ड एक-एक किलो के मान से नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। खाद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतागढ़ विकासखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 15 हजार 135 बीपीएल राशन कार्डधारियों को 151 क्विंटल 35 किलो ग्राम अरहर दाल का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार कांकेर विकासखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 22 हजार 678 बीपीएल राशनकार्डधारियों को 226 क्विंटल 78 किलो ग्राम, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 37 हजार 10 राशन कार्डधारियों को 370 क्विंटल 10 किलो ग्राम, चारामा विकासखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 21 हजार 602 बीपीएल राशन कार्डधारियों को 216 क्विंटल 02 किलो ग्राम, दुर्गूकांदल विकासखण्ड के 13 हजार 444 राशन कार्डधारियों को 134 क्विंटल 44 किलो ग्राम, नरहरपुर विकासखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 22 हजार 103 बीपीएल राशनकार्ड धारियों को 221 क्विंटल 03 किलो ग्राम और भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 18 हजार 623 बीपीएल राशनकार्डधारी परिवारों को 186 क्विंटल 23 किलो ग्राम अरहर दाल का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
Published on:
26 Jun 2020 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
