
रायपुर. प्रदेश में अक्टूबर 2020 बढ़ती कोरोना महामारी में नियंत्रण माह साबित हो रहा है। बीते 19 दिनों में हर रोज औसतन 2,600 मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं, जो सितंबर की तुलना में हर रोज 148 मरीज कम हैं। इन 19 दिनों में एक दिन भी संक्रमित मरीजों की संख्या 3,000 या उसके ऊपर दर्ज नहीं हुई। सोमवार को सांसद सुनील सोनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसकी पुष्टि खुद उन्होंने ट्वीट करके की।
गौरतलब है कि जुलाई-अगस्त में पहले सांसद के ड्राइवर और फिर पीएसओ संक्रमित पाए गए थे। दो बार जांच में सांसद सोनी की रिपोर्ट नेगेटिव थी। सोमवार को प्रदेश में 1,987 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। तो वहीं 2,083 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26,654 रह गई है। हालांकि प्रदेश में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की जान गई। जिलों ने पुरानी मौतों की जानकारी भेजी है।
एसीएस ने की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने आज विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें आने वाले दिनों सैंपलिंग, टेस्टिंग को बढ़ाने की बात कही। तो मौतों के कारणों की समीक्षा की। कहा कि जिले मौतों की सूचना 24 घंटे में राज्य को भेजें। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत निगरानी करने जिले कलेक्टरों, सीएमएचओ को फिर से पत्र जारी करने निर्देश दिए गए।
5,000 से अधिक संक्रमित मरीजों वाले जिले
रायपुर- 39,089, दुर्ग- 14,535, रायगढ़- 10,642, राजनांदगांव- 10,463, बिलासपुर- 9,958, जांजगीर चांपा- 8,701, कोरबा- 6,528, बस्तर 5,441
Published on:
19 Oct 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
