24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में सफर के दौरान कहीं आप भी तो नहीं करते ये काम, वरना….

रेलवे (Indian Railway) यात्रियों (Passenger) को ट्रेनों में सफर के दौरान लगातार अलर्ट रहने की सलाह देता है। रेलवे की जीआरपी (GRP) ने सफर के दौरान यात्रियों को अलर्ट रहने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी यात्रा को सुखद और सुरक्षित बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification
railway news

rail journey

रायपुर. ट्रेन (Train) में सफर के दौरान कई अनजान मुसाफिरों से मुलाकात होती है। कई बार बातचीत में यात्रियों (Passengers) की अनजान मुसाफिरों से मेलजोल इस कदर बढ़ जाती है कि लोग अपना खाना-पीना शेयर करने लगते हैं, यहां तक कि यात्री अनजान मुसाफिर से इतने घुलमिल जाते हैं कि वो भूल जाते हैं कि उन्हें अपरिचित से कौन-सी बातें शेयर करनी चाहिए और कौन-सी नहीं।

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि यात्री अपना सीक्रेट तक अनजान लोगों को बता देते हैं। बाद में पता चलता है कि जिसे आपने अपना समझकर सीक्रेट बताया वो आपको ही चूना (Crime in Train) लगाकर फरार हो जाता है।

ऐसे में रेलवे (Indian Railway) यात्रियों (Passengers) को ट्रेनों में सफर के दौरान लगातार अलर्ट रहने की सलाह देता है। रेलवे की जीआरपी (GRP) ने सफर के दौरान यात्रियों (Passengers) को अलर्ट रहने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी यात्रा को सुखद और सुरक्षित बना सकते हैं। आइए जानते हैं रेलवे (Indian Railway) के 10 महत्वपूर्ण (10 Important Facts) सुझाव -

- ट्रेन के सफर के दौरान या स्टेशन पर किसी अपरिचित से न तो कुछ खाएं और न कुछ पिए।

- कई बार शातिर बदमाश यात्रियों को शिकार बनाने के लिए अलग-अलग बहाने बनाते हैं, जैसे तीर्थ स्थलों के आसपास प्रसाद के नाम पर या गर्मी में सहायता के नाम पर पानी या शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की जा सकती है।

- कई बार मदद करने के बहाने से भी यात्रियों को अपना निशाना बनाते हैं, एेसे में बिल्कुल भी अलर्ट रहें।

- किसी अनजान व्यक्ति के आपने सामने आकर रूमाल झाड़ने पर सजग रहें।

- सफर के दौरान अपरिचित महिला के करीब आने, दोस्ती बढ़ाने पर सावधानी बरतें।

- यात्रा में खाने-पीने सहित अन्य बहानों से दोस्ती करने वाले जहरखुरानी भी हो सकते हैं। इनसे सावधान रहें।

- रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर उतरने के दौरान भरोसेमंद ट्रैवेल एजेसिंयों या ट्रैफिक पुलिस प्रीपेड बूथ पर वाहन हायर करके घर जाएं।

- किसी अपरिचित व्यक्ति को अपने बारे में किसी तरह की कोई जानकारी न उपलब्ध कराएं।

- प्लेटफार्म और ट्रेन (Train) में अधिकृत वेंडर से ही खाने-पीने की वस्तुओं को खरीदें।

- किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल जीआरपी (GRP) को दें।