8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज: कांग्रेस विधायकों का रायपुर आना टला, रात को कुछ और विधायक गए दिल्ली

जैसे-जैसे पितर पक्ष समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो रही है। दिल्ली गए विधायकों में से शुक्रवार को चार विधायक रायपुर वापस आने वाले थे। उनका टिकट भी बन गया था, लेकिन ऐनवक्त पर उनकी वापसी टल गई। वहीं शुक्रवार की रात 8 से 10 विधायकों के दिल्ली जाने की चर्चा है।

less than 1 minute read
Google source verification
cong_mla_in_delhi.jpg

छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज: कांग्रेस विधायकों का रायपुर आना टला, रात को कुछ और विधायक गए दिल्ली

रायपुर. जैसे-जैसे पितर पक्ष समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो रही है। दिल्ली गए विधायकों में से शुक्रवार को चार विधायक रायपुर वापस आने वाले थे। उनका टिकट भी बन गया था, लेकिन ऐनवक्त पर उनकी वापसी टल गई। वहीं शुक्रवार की रात 8 से 10 विधायकों के दिल्ली जाने की चर्चा है। कांग्रेस विधायक शिशुपाल शोरी के साथ तीन अन्य विधायक एयरपोर्ट पहुंचे थे। कुछ विधायक सुबह दिल्ली जाएंगे।

दरअसल, संकेत मिले हैं कि शनिवार को पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से विधायकों की मुलाकात हो सकती है। इसके बाद विधायकों की वापसी टल गई। विधायकों की इन गतिविधियों से कांग्रेस संगठन भी सतर्क हो गया है। संगठन सभी विधायकों की गतिविधियों पर नजर जमाए बैठा है। संगठन के शीर्ष पदाधिकारी भी इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं दिल्ली में बैठे विधायक यही बात दोहरा रहे हैं कि वे अपने व्यक्तिगत कामों से दिल्ली आए, लेकिन विधायकों के हस्ताक्षर वाले समर्थन-पत्र पर वो भी मौन हैं।

इन विधायकों के दिल्ली जाने की चर्चा
शिशुपाल शोरी, किस्मत नंद, ममता चंद्राकर, संतराम नेताम, के.के. ध्रुव, उत्तरी जांगड़े, अनिता शर्मा, राजमन बेंजाम, लालजी राठिया। वहीं शनिवार की सुबह कुंवर निषाद, लक्ष्मी ध्रुव, विनय भगत और रामकुमार यादव के दिल्ली जाने की चर्चा है। इनके अलावा बृहस्पत सिंह, गुरुदयाल बंजारे, मोहित केरकेट्‌टा, डॉ. विनय जायसवाल, द्वारिकाधीश यादव, यू.डी. मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, रामकुमार यादव, चंद्रदेव राय और प्रकाश नायक पहले से दिल्ली में हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग