
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 10 हजार और रिटायमेंट पर 50 और 25 हजार मिले, मांगों के लिए निकालेंगे रैली
रायपुर। रिटायरमेंट पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 50 हजार रुपए और सहायिकाओं को 25 हजार रुपए एक मुश्त दिए जाए। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 10 हजार रुपए वेतन दिया जाए। एक बार फिर से 13 मार्च को छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों के लिए रायपुर और बस्तर में एक दिवसीय धरना और रैली निकाली जाएगी। बूढापारा से निकलने वाली इस रैली में लगभग 10 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका शामिल होगी। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ को प्रगतिशील संघ का भी सहयोग मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अध्यक्ष सरिता पाठक ने बताया कि इसके पहले इसी साल 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी धरना हुआ था। राज्य के बजट के पहले भी हमने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी मांगों को लेकर आवेदन दिया था। हमें उम्मीद थी कि बजट में हमारे लिए कुछ प्रावधान किया जाएगा, लेकिन इस बार बजट में हमारे लिए किसी भी तरह की कोई घोषणा भी नहीं हुर्ई। इस कारण एक बार फिर से सरकार से अपनी मांगों को लेकर रैली निकालेंगी। पेंशन, ग्रेज्युटी, स्वास्थ्य बीमा और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को आंगनबाड़ी का दर्जा दिया जाए।
Published on:
09 Mar 2020 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
