
100 करोड़ का लेन- देन लेकिन कोड वर्ड में लिखा है नाम, पुलिस के हाथ लगी हवाला डायरी
रायपुर . आयकर विभाग के अधिकारी 21 जून को छापेमारी के दौरान लोहा कारोबारी के घर से बरामद हवाला की डायरी और दस्तावेजों को खंगालने में जुटे हुए है। इसमें 100 करोड़ रुपए का लेनदेन करने वालों के नाम और रकम सहित काला चिट्ठा लिखा हुआ है। यह सभी कोड वर्ड में लिखा गया है। इसका हिसाब बरामद होने के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर अन्वेषण विभाग को जांच करने के निर्देश दिए गए है।
सूत्रों के मुताबिक, हवाला के जरिए न्यूतम 10 लाख रुपए तक 3 से 5 फीसदी तक रकम भेजने की जानकारी मिली है। यह राशि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के साथ ही ओडिशा तक पहुंचाने के इनपुट मिले है। बताया जाता है कि यह रकम कमीशन एजेंटो के जरिए भेजी जाती थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद जल्दी ही कारोबारी, उसकी पत्नी और सहयोगी से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि कारोबारी के घर से आईटी अफसरों द्वारा दस्तावेज, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, पैन ड्राइव, डायरी सहित रजिस्टर जब्त किया गया है।
साइबर एक्सपर्ट की मदद
साइबर एक्सपर्ट से Hard Disk और पैन ड्राइव की जांच कराई जाएगी। बताया जाता है कि इसमें बहुत से फाइलें रखी गई है। इसमें पासवर्ड डाला गया है। साथ ही कुछ फाइलों को डिलीट कर दिया गया है। इसे खोलने के बाद हवाला कारोबार से जुड़े लोगों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
27 Jun 2021 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
