
धनतेरस की खरीदारी पर टूटा पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड, हुआ इतने करोड़ का कारोबार
रायपुर. धनतेरस की खरीदारी ने बाजार में आर्थिक मंदी को तहस-नहस कर दिया है। इस साल की खरीदारी ने बीते तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसमें पूरे प्रदेशभर में लगभग 1000 करोड़ रुपए के कारोबार की जानकारी मिली है। लगातार दूसरे वर्ष ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के फिर से बिक्री के मामले में सिरमौर बना है।
कारोबारी संगठनों के मुताबिक प्रदेशभर में लगभग 5500 कार और लगभग 25000 मोटरसाइकिल की बिक्री का अनुमान है। बीते वर्ष 4000 कार व लगभग 22 हजार मोटरसाइकिल की बिक्री हुई थी। धनतेरस की खरीदारी को लेकर कारोबारी पिछले कई दिनों से आशंकित थे, लेकिन इस वर्ष धनतेरस के लिए रविवार से ही बाजार में भीड़ उमडऩे लगी। सोमवार को बाजार पूरी तरह गुलजार हो गया।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में देर रात तक खरीदारी होती रही। मुख्य सहित छोटे और मध्यम बाजारों में दिवाली की रौनक देखने को मिली।
चार साल का धनतरेस
2015- 550 करोड़
2016- 650 करोड़
2017- 748 करोड़
2018-1050 करोड़
ऑटोमोबाइल्स
469-472 करोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स
140-150 करोड़
सराफा
110-130 करोड़
रियल एस्टेट
150-160 करोड़
गारमेंट्स
120-130 करोड़
बर्तन
10-15 करोड़
फैक्ट फाइल
कार 357 करोड़
बाइक-स्कूटर 112 करोड़
पेट्रोल-डीजल में रेकॉर्ड, फिर भी ताबड़तोड़ बिक्री
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रेकॉर्ड महंगाई के बाद भी ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में रेकॉर्ड बिक्री ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। ऑटोमोबाइल्स डीलर्स का कहना है कि कार और दोपहिया अब जरूरत बन चुकी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महंगाई से धनतेरस के दिन बिक्री पर असर नहीं पड़ा।
Published on:
06 Nov 2018 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
