7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

NIT प्रवेश के लिए 1014 स्टूडेंट्स ने जमा किए फीस, 1159 सीटों में होगा एडमिशन…

NIT Admission 2025: रायपुर में जोसा काउंसलिंग प्रोसेस जारी है। इसके जरिए एनआईटी रायपुर की 1159 सीटों में प्रवेश होंगे। बुधवार तक एनआईटी में 1014 स्टूडेंट्स ने अपने कागजात और फीस जमा कर दिए है।

NIT प्रवेश के लिए 1014 स्टूडेंट्स ने जमा किए फीस(photo-patrika)
NIT प्रवेश के लिए 1014 स्टूडेंट्स ने जमा किए फीस(photo-patrika)

NIT Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जोसा काउंसलिंग प्रोसेस जारी है। इसके जरिए एनआईटी रायपुर की 1159 सीटों में प्रवेश होंगे। बुधवार तक एनआईटी में 1014 स्टूडेंट्स ने अपने कागजात और फीस जमा कर दिए है। एनआईटी के प्रोफेसर डॉ एसपी साहू ने बताया कि अब तक 1014 स्टूडेंट्स ने अपना डॉक्यूमेंट और फीस जमा किए। बुधवार को फीस जमा करने की अंतिम दिन था। क्वेरी रिस्पॉन्स 20 जूून तक होगा।

यह भी पढ़ें: 12% आबादी सिकलसेल की वाहक, 10 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित, Alert जारी…

NIT Admission 2025: क्वेरी रिस्पॉन्स 20 जून तक

काउंसलिंग के जरिए एनआईटी के 12 डिपार्टमेंट में प्रवेश होंगे। उन्होंने बताया कि अभी रिपोेर्टिंग हुई है और फीस डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद भी कई सीटें कैंसल हो जाती हैं। कई सीटों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन जैसे कई कारण से सीट कैंसल हो जाती है उसके बाद उन सीटों में दूसरे स्टूडेंट्स को अलॉट होता है। दूसरेे राउंड की सीट अलॉटमेंट 21 जून को जारी होगा। जिसमें 25 जून तक डॉक्यूमेंट और पेमेंट जमा करने होंगे। फिर 27 जून तक क्वेरी रिस्पॉन्स किया जा सकता है।