NIT Admission 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जोसा काउंसलिंग प्रोसेस जारी है। इसके जरिए एनआईटी रायपुर की 1159 सीटों में प्रवेश होंगे। बुधवार तक एनआईटी में 1014 स्टूडेंट्स ने अपने कागजात और फीस जमा कर दिए है। एनआईटी के प्रोफेसर डॉ एसपी साहू ने बताया कि अब तक 1014 स्टूडेंट्स ने अपना डॉक्यूमेंट और फीस जमा किए। बुधवार को फीस जमा करने की अंतिम दिन था। क्वेरी रिस्पॉन्स 20 जूून तक होगा।
काउंसलिंग के जरिए एनआईटी के 12 डिपार्टमेंट में प्रवेश होंगे। उन्होंने बताया कि अभी रिपोेर्टिंग हुई है और फीस डॉक्यूमेंट जमा होने के बाद भी कई सीटें कैंसल हो जाती हैं। कई सीटों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन जैसे कई कारण से सीट कैंसल हो जाती है उसके बाद उन सीटों में दूसरे स्टूडेंट्स को अलॉट होता है। दूसरेे राउंड की सीट अलॉटमेंट 21 जून को जारी होगा। जिसमें 25 जून तक डॉक्यूमेंट और पेमेंट जमा करने होंगे। फिर 27 जून तक क्वेरी रिस्पॉन्स किया जा सकता है।
Updated on:
19 Jun 2025 12:13 pm
Published on:
19 Jun 2025 12:12 pm