
11 Universities Defaulter : यूजीसी ने राजधानी के ट्रिपल आईटी, आयुष, इंदिरा गांधी कृषि विवि और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता यूनिवर्सिटी समेत प्रदेश के 11 विश्वविद्यालयों को डिफाॅल्टर घोषित कर दिया है। बार-बार जोर देने के बाद भी लोकपाल नियुक्त न करने पर यूजीसी ने ये फैसला लिया है। संभावना है कि यूजीसी इन विश्वविद्यालयों की फंडिंग भी रोक सकता है।
हाल ही में यूजीसी ने एक सूची जारी की है।
इसमें देश के 432, जबकि प्रदेश के 11 सरकारी विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस लिस्ट में उन विश्वविद्यालयों को रखा गया है, जिन्होंने यूजीसी के आदेशों को नजर अंदाज किया। मिली जानकारी के मुताबिक, यूजीसी ने लोकपालों की नियुक्ति को लेकर पहली बार विश्वविद्यालयों को अप्रैल 2023 में पत्र लिखा था। इसमें 30 दिन के भीतर लोकपाल नियुक्त करने की बात कही गई थी। बार-बार रिमाइंडर भेजने के बाद विश्वविद्यालयों ने इसे नजर अंदाज किया। इसके बाद यूनिवर्सिटीज़ को डिफॉल्टर को सूची में डाल दिया गया है। यूजीसी ने इन्हें आखिरी मौका देते हुए कहा है कि जितनी जल्दी हो सके, लोकपाल नियुक्त करें। विद्यार्थियों से जुड़े प्रकरणों को सुलझाना जरूरी है।
लोकपाल पर इसलिए है जोर
यूजीसी ने डिफॉल्टर विवि को 31 जनवरी तक लोकपाल नियुक्त कर जानकारी भेजने कहा है। साथ ही कॉलेजों में ग्रीवांस रिडर्सल कमेटी का गठन करने अधिसूचना जारी की है। कमेटी में कॉलेज के सीनियर मोस्ट प्रोफेसरों की चार सदस्यीय टीम रहेगी। कॉलेज से जुड़ा कोई भी मामला पहले ग्रीवांस कमेटी के पास जाएगा। छात्र कमेटी के फैसले से संतुष्ट नहीं होते हैं तो पूरा प्रकरण लोकपाल की बेंच के पास ट्रांसफर होगा।
अभी सिर्फ सीएसवीटीयू में ही लोकपाल नियुक्त
यूजीसी के निर्देश पर अमल करते हुए प्रदेश में सिर्फ छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में ही लोकपाल की नियुक्ति हुई है। सीएसवीटीयू के लिए एनआईटी रायपुर के पूर्व प्राध्यापक डॉ. आरपी पाठक को 3 साल की अवधि के लिए लोकपाल का दायित्व दिया गया है। विद्यार्थियों की ऐसी समस्याएं जो कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर नहीं सुलझती हैं, अब उन मामलों को लोकपाल के सामने रखा जाएगा।
यूजीसी की डिफॉल्टर लिस्ट में प्रदेश के ये विश्वविद्यालय
1. ट्रिपल आईटी, रायपुर
2. आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर
3. इंदिरा गांधी कृषि विवि, रायपुर
4. कुशाभाऊ ठाकरे विवि, रायपुर
5. छत्तीसगढ़ कामधेनु विवि, दुर्ग
6. हेमचंद यादव विवि, दुर्ग
7. इंदिरा कला संगीत विवि, खैरागढ़
8. महात्मा गांधी उद्यानिकी विवि, पाटन
9. सरगुजा विश्वविद्यालय
10. शहीद नंदकुमार पटेल विवि, रायगढ़
11. अटल बिहारी वाजपेयी विवि, बिलासपुर
Published on:
26 Jan 2024 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
