
3.42 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने 1370 बूथ
रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत टीकाकरण केंद्रों में 31 जनवरी तथा 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक दी जाएगी, ताकि कोई भी दवा पीने से वंचित न रहे पाए। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा 'दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार' मंत्र के साथ पिलाई जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल परसाई ने बताया कि बार जिले में लगभग 3.42 लाख से अधिक बच्चों का लक्ष्य मिला है। जिले में 1370 से अधिक बूथ बनाए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यों की टीम रहेगी। 40 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। डॉ. परसाई के मुताबिक, अभियान को सफल करने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी संचालित किए जाने कहा गया है।
Published on:
29 Jan 2021 04:22 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
