scriptCG News : छत्तीसगढ़ में बनेंगे 146 आयुष ग्राम | Patrika News
रायपुर

CG News : छत्तीसगढ़ में बनेंगे 146 आयुष ग्राम

Raipur : राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष ग्राम विकसित करने के लिए किया गया कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन

रायपुरAug 07, 2024 / 02:31 am

Anupam Rajvaidya

CG News
1/3
CG News : आयुष संचालनालय ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आयुष ग्राम विकसित करने के लिए रायपुर में एक दिवसीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का आयोजन किया। इसमें जिला आयुर्वेद अधिकारियों और सभी विकासखंडों के आयुष ग्राम के चिकित्सकों को आयुष ग्राम में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आयुष विभाग की संचालक इफ्फत आरा ने बताया कि प्रदेश में 146 आयुष ग्राम विकसित किए जा रहे हैं। आयुष ग्राम के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की रक्षा और आजीवन स्वस्थ रखने आयुर्वेद, योग तथा आयुष पद्धतियों के अनुसार उन्हें शिक्षित किया जाएगा।
National Ayush Mission
2/3
National Ayush Mission : छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसीएस राव ने कार्यशाला में आयुष अधिकारियों और चिकित्सकों को सर्वसुलभ औषधीय पौधों के रोपण एवं उपलब्ध बाजार की जानकारी दी।
Ayush Gram
3/3
Ayush Gram : आयुष विभाग के सहायक संचालक-सह-राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. गजेन्द्र बघेल ने आयुष ग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय बिलासपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. विद्याभूषण पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम ‘आयुर्विद्या’ के बारे में बताया। कार्यशाला में आयुष विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुनील कुमार दास और उप संचालक डॉ. एसी किरण सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / CG News : छत्तीसगढ़ में बनेंगे 146 आयुष ग्राम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.