15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 एल्डरमैन बदल गए, 44 की हुई नई नियुक्ति, विवाद के बाद सरकार ने जारी किया आदेश

एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद के बाद राज्य सरकार ने 16 एल्डरमैनों को बदल दिया है। वहीं विभिन्न निकायों में 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति की गई है। इसमें नि:शक्तजन कोटा के एल्डरमैन भी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
IAS Transfer

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS अफसरों के प्रभार बदले, यहां देखिए डिटेल

रायपुर. एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद के बाद राज्य सरकार ने 16 एल्डरमैनों को बदल दिया है। वहीं विभिन्न निकायों में 44 नए एल्डरमैनों की नियुक्ति की गई है। इसमें नि:शक्तजन कोटा के एल्डरमैन भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने इनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। बताया जाता है कि पूर्व में जारी एल्डरमैन की सूची में कई खामियां थीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर दूसरे लोगों को ज्यादा महत्व दिया गया था। इसे लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री के खिलाफ असंतोष फैल रहा था। इसकी शिकायत कांग्रेस संगठन से भी की गई थी।

यह भी पढ़ें: बीपीएल कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर, जुलाई से नवम्बर तक मिलेगा नि:शुल्क चावल, जानिए डिटेल

यहां हुआ बदलाव
राजनांदगांव में केएल बरईया की जगह प्रतिमा बंजारे, मुंगेली में शीतल दुबे की जगह विनय चोपड़ा, सूरजपुर में कुसुमलता राजवाड़े की जगह देवदत्त साहू, बिल्हा में बिमलेश केडिया की जगह गोल्डी पंजवानी व बैसाखू मार्कों की जगह राजकुमार राज, छुरा में छन्नू सिन्हा की जगह लोकेश्वर वर्मा, पिताम्बर सतनामी की जगह सलीम मेमन, शुभद्रा धु्रव की जगह लोकेश्वर वर्मा, छन्नू लाल सिन्हा की जगह संदीप सोनी और विश्रामपुर में राजेश शर्मा की जगह बीना शर्मा को, राजनांदगांव में नारायण यादव की जगह राजेन्द्र व्यास, गरियाबंद में सविता गिरी की जगह आमकारेश्वर राठौर, हरमेश चावड़ा की जगह सुशील सोनी, लता यादव की जगह मुकेश रामटेके, राजिम में गणेश गुप्ता की जगह ताराचंद मेघवानी, फिंगेश्वर में प्रभा जैन की जगह डोगर सिंह मरकाम एल्डरमैन बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: देश के राज्यों की राजधानियों में रायपुर में सबसे कम एक्टिव मरीज, 6 बिंदुओं में जानें कैसे काबू में हुआ संक्रमण

ये नए एल्डरमैन
राहुल शर्मा रायगढ़, शम्सुल हसन रायपुर, रतनपुर में मदन कहरा, मिर्जा हारुन बेग, पूर्णिमा वैष्णव व सुभाष अग्रवाल, देवेश साहू बागबहारा, बेमेतरा में चंद्रप्रकाश शीतलानी, रेवेन्द्र देवांगन, प्रशांत तिवारी, जनता साहू व शंकर चौहान, सरिया में नरेन्द्र डड़सेना, अजय सराफ व हिमांशु प्रधान, पुसौर में नीलकंठ यादव, ध्वजा राम संवरा व बल्लभ गुप्ता, मुकेश कुमार साहू सरगांव, कोटा में माया मिश्रा, सोनू मानिकपुरी व जब्बार खान, बोदरी में प्रहलाद दीक्षित, राज बनवारे व मनोज वर्मा, रफीक कुरैशी बलौदा, पिथौरा में अरविन्दर छाबड़ा, काशीराम शर्मा व लक्ष्मीकांत बबलू सोनी, बसना में तौकीर दानी, भूपेन्द्र सिंह सलूजा व रमेश सूर्या, बेरला में फत्ते जैन, सविता हिरवानी व किशान साहू शामिल किया गया है। नि:शक्तजन कोटा से सनंद दास दीवान कोरबा, सुमित्रा केवट मनेन्द्रगढ़, त्रिलोक सिंह मेहरा सूरजपुर, मोहम्मद इकबाल अंसारी चांपा, मनबोध यादव सक्ती, बंशी कोल झगराखण्ड, राकेश शर्मा पेण्ड्रा, वृन्दा कुमारी बरेठ नया बाराद्वार व कमलेश कुमार काहरा सारागांव शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग