24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर के नजदीक पहुंचे हाथियों के दल से घबराए ग्रामीण, वन विभाग के अफसरों ने गांव में लगाया कैंप

जंगल से एक बार फिर 17 हाथियों का दल राजधानी से 58 किलोमीटर दूर आरंग के गांव चपरीद में देखा गया है

less than 1 minute read
Google source verification
wild elephant

रायपुर के नजदीक पहुंचे हाथियों के दल से घबराए ग्रामीण, वन विभाग के अफसरों ने गांव में लगाया कैंप

दिनेश यदु@रायपुर/ मंदिरहसौद. सिरपुर के जंगल से एक बार फिर 17 हाथियों का दल राजधानी से 58 किलोमीटर दूर आरंग के गांव चपरीद में देखा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथियों के दल में एक बच्चा घायल अवस्था में नदी के किनारे गड्ढ़े में पड़ा था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। बड़ी संख्या में वन अफसर और पुलिस कर्मी वहां हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। रायपुर से वन विभाग के डॉ. जयकिशोर जडिय़ा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हाथी के बच्चे का इलाज शुरू कर दिया है।

वन विभाग की टीम ने बताया शाम होते बच्चा दो बार खड़ा हुआ और अंधेरे होने पर जब उस स्थान पर गए तो बच्चा वहां नही था। हाथी का बच्चा लगभग 15 से 20 दिन का है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं।

शरीर में कई जगह इंफेक्शन भी हो चुका था। हाथियों का झुंड बच्चे से महज 100 मीटर दूरी पर था, जिसके चलते वन विभाग की टीम ने शुरुआत में पेन किलर और इंजेक्शन देकर नदी के किनारे बच्चे को छोड़ा।

वन विभाग के अधिकारियों ने डाला डेरा
हाथियों की सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ कौशलेन्द्र सिंह, सीसीएफ संजीता सिंह, महासमुंद डीएफओ आलोक तिवारी, नंदनवन के सुनील श्रीवास्तव व डॉक्टर जयकिशोर जडिय़ा ने चपरीद में सुबह ही डेरा डाल दिया था।