25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी एजेंटों की 20 दुकानें सील, सवारियों से करते थे गुंडागर्दी-वसूली

Raipur News : भाठागांव बसस्टैंड में फर्जी टिकट एजेंटों और हॉकरों की दुकानदारी अब नहीं चलेगी।

2 min read
Google source verification
फर्जी एजेंटों की 20 दुकानें सील, सवारियों से करते थे गुंडागर्दी-वसूली

फर्जी एजेंटों की 20 दुकानें सील, सवारियों से करते थे गुंडागर्दी-वसूली

Raipur News : भाठागांव बसस्टैंड में फर्जी टिकट एजेंटों और हॉकरों की दुकानदारी अब नहीं चलेगी। पुलिस और नगर निगम की टीम ने फर्जी एजेंटों और हॉकरों की 20 दुकानों को सील कर दिया।

अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर

पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाते हुए इन दुकानों को सील किया। इसके अलावा अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। उल्लेखनीय है कि बसस्टैड में फर्जी एजेंट और हॉकरों ने दुकानों में अपने ऑफिस खोल लिया था। (cg hindi news) इसके बाद बसों में यात्रियों को जबरदस्ती बैठाने, बस संचालकों की अनुमति के बगैर यात्रियों से टिकट के नाम अधिक रकम लेने, जबरदस्ती बैठाने और इसका विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने जैसी हरकतें करते थे। इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। (cg raipur news) पुलिस, नगर निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बैठक की। इसके बाद फर्जी एजेंटों और हॉकरों के अवैध रूप से संचालित दुकानों को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़े : क्रिकेट से ज्यादा मार्शल आर्ट्स का क्रेज

बसस्टैंड में गुंडागर्दी और टिकट के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन अवैध रूप से संचालित दुकानों को सील किया गया है। बसस्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया है। (raipur hindi news) किसी भी हॉकर या एजेंट के खिलाफ शिकायत मिलेगी, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

-सुरेश ध्रुव, सीएसपी, पुरानीबस्ती, रायपुर

यह भी पढ़े : CG Election 2023 : आम आदमी पार्टी ने किया जनता से वादा, बोले - बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त देकर लड़ेगी चुनाव

पुलिस यह कर रही

- बसस्टैंड में बस संचालकों की ओर से अपने एजेंट और हॉकरों को आईकार्ड जारी किए जाएंगे।

- बसस्टैंड में अलग से पुलिस सहायता केंद्र शुरू किया गया

- बसस्टैंड में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल पुलिस सहायता केंद्र में होगा

- बसस्टैंड में अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वालों पर सख्ती की जाएगी। उन पर नजर रखी जाएगी।

- बिना लाइसेंस वाले बुकिंग एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- बसस्टैंड में निगम कार्यालय आने-जाने वालों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था।

न बस संचालक और न कर्मचारी, फिर भी कब्जा

जिनकी दुकानें सील की गई हैं, उनमें कुछ ऐसे भी लोग भी हैं जो न किसी के कर्मचारी और न ही उनकी बसें चलती हैं। इसी तरह कुछ लोगों ने बसस्टैंड के भीतर ऑफिस होते हुए भी बाहर दुकानें खोल ली थीं। दुकान के सामने ही रोड पर बसें खड़ी कर देते थे। (chhattisgarh news) उनमें आराम से सामान लोड करने और सवारियों को बैठाते रहते थे। इससे पूरीरोड जाम हो जाती थी।