
गाली गलौज करने से मना करने पर, गुस्सैल नाबालिगों ने 20 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। CG Crime: सोमवार को नाबालिगों ने चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी। युवक ने नाबालिगों को गाली-गलौज करने से मना किया था। इससे गुस्साए नाबालिगों ने 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।
चाकू लगने से बुरी तरह से घायल लोचन कुमार कुम्हार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे पंडरी में जय भोले कांप्लेक्स के पास वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक के परिचितों ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ले का गौरी-गौरा विसर्जन करने पंडरी तालाब गए थे। विसर्जन के बाद वह अपने दोस्तों के साथ वापस आ रहे थे।
जय भोले कांप्लेक्स के पास पहुंचे थे तो देखा कि वहां पर लोचन कुमार कुम्हार का कुछ युवकों से विवाद हो रहा था। सभी युवक एक-एक करके लोचन से गाली-गलौज कर रहे थे। इसी दौरान एक नाबालिग ने जेब से चाकू निकालकर लोचन पर हमला कर दिया। वह वहीं खून से लथपथ होकर गिर गया।
Published on:
15 Nov 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
