script21st century Sevagram will be built in Nava Raipur like wardha | वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में बनेगा 21वीं सदी का सेवाग्राम | Patrika News

वर्धा की तर्ज पर नवा रायपुर में बनेगा 21वीं सदी का सेवाग्राम

locationरायपुरPublished: Sep 14, 2021 05:52:10 pm

Submitted by:

CG Desk

- मुख्यमंत्री ने 75 से 100 एकड़ जमीन चिन्हित करने के दिए निर्देश
- निर्माण में मिट्टी, चूना, पत्थर जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का होगा उपयोग

sewagram.jpg

रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम-स्वराज की संकल्पना को नवा रायपुर में साकार करने के लिए वर्धा की तर्ज पर सेवाग्राम बनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा-रायपुर में 75 से 100 एकड़ की जमीन चिन्हांकित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, संस्थान में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं आत्मनिर्भर-ग्राम की कल्पना को साकार करने के लिए सभी प्रकार के कारीगरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री 2 अक्टूबर से पहले इस संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.