
Chhattisgarh News : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर फिर से जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। लेकिन प्रशासन उस सूची को भूल गया है जिसमें खुद सर्वे कराकर तकरीबन 232 एकड़ की शासकीय जमीन में कब्जे का खुलासा हुआ था। तीन साल पहले जिले के सभी पटवारियों और आरआई से उनके इलाके में सर्वे करवा कर रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट आई भी, जिसमें 200 जगहों पर 232 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जे को हटाकर ओर चिन्हांकित कर चेतावनी बोर्ड जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया था। लेकिन अब उन जमीनों पर फिर से कब्जे हो गए हैं।
कई जगहों से रातोंरात लाल बोर्ड को गायब कर दिया गया है। तत्कालीन कलेक्टर एस भारतीदासन के निर्देश पर पटवारी, आरआई और तहसीलदारों के अमले ने तीन माह तक रायपुर का ब्योरा तैयार किया गया था। प्राइम लोकेशन वाली जो जमीन कब्जे में है, उसमें दलदल सिवनी में 31 लोगों, भाठागांव में 34, मठपुरैना में 49, डूंडा में 43 और बोरियाखुर्द में 33 लोगोें का कब्जा मिला था।
यहां भी हुआ था सर्वे
सर्वे रायपुर के अलावा बिरगांव नगर निगम और माना कैंप (यह भी राजधानी का हिस्सा), राजधानी के नजदीक कूंरा, तिल्दा और खरोरा में भी किया गया और वहां भी कब्जेधारियों के नाम सार्वजनिक किए गए थे।
6 साल पहले भी चला था अभियान
छह साल पहले जब ओपी चौधरी रायपुर कलेक्टर थे। उस समय भी कब्जे हटाने का अभियान छेड़ा गया था। सबसे पहले ऐसी जमीन चिन्हांकित की गई थी। उसके बाद राजस्व अमले से रिपोर्ट मांगी गई कि कितनी जमीन खाली करवानी है। करीब तीन माह तक अभियान चलाकर कब्जे हटाए गए थे। इसका नतीजा ये हुआ है कि लगभग सौ एकड़ सरकारी जमीन पर प्रशासन ने कब्जा हटाया था, उनमें से अधिकांश जमीन पर फिर से कब्जा हो गया है।
यहां चिन्हांकित की थी कब्जे की जमीन
(आंकड़े हेक्टेयर में)
1. वीडब्लू केन्यॉन के पास 1.603
2. छेरीखेड़ी रायपुर ग्रीन के पास 3.007
3. डीडी नगर डंगनिया के पास 4.405
4. धान खरीदी केंद्र बोरियाखुर्द 2.835
5. रामकृष्ण हॉस्पिटल के पास 1.057
6. होलीक्रास कांपा स्कूल के पास 1.420
7. रिंग रोड नंबर 3 पर 1.440
8. हाई स्कूल परिसर डूंडा 6.374
9. कन्या आश्रम उरला अभनपुर 0.801
10. कन्या छात्रावास धरसींवा 2.000
11. पं. शुक्ल कॉलेज धरसींवा 3.949
12. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग 0.910
13. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव 4.000
14. शा. कालेज नायकबांधा अभनपुर 6.032
जिन लोगों ने सरकारी और निगम की जमीन पर कब्जे कर रखे हैं। उनकी सूची तैयार कर कब्जा हटाया गया था, जिन्होंने दोबारा कब्जा कर लिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाई जाएगी।
- डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर रायपुर
Published on:
08 Dec 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
