
राखड़ खुदाई के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत
Ash digging in Siltara: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित सिलतरा इलाके में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां राखड़ खुदाई (Ash digging in Siltara) करने के दौरान 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 महिला 1 पुरुष शामिल है। वहीं, 15 साल की नाबालिग भी बुरी तरह से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, पांचो गहरे के नाम से की गई है।
जानकारी के मुताबिक़, आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख (Ash digging in Siltara) निकालने का काम किया करते थे। जिसमें कोयला रहता है। इसका इस्तेमाल गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के लिए किया जाता है। यह सुरंग (Ash digging in Siltara) बहुत लंबी हो गई थी। इस वजह से यह अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 का इलाज जारी है। इस भीषण हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के रहने वाले हैं।
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं:
जगदलपुर में धंसी थी छुई-खदान
बकावंड ब्लॉक के मालगांव(Malgaon) में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां की एक मुरूम खदान में छुई मिट्टी निकाल रहे लोगों के उपर अचानक 10 फीट उंची मुरूम व मिट्टी का टीला धसक गया जिसके चलते सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ(SDRF) की टीम ने दो ऐसे लोगों को बाहर निकाला जिनकी जान नहीं गई थी। लेकिन इन्हें इलाज के लिए जैसे ही महारानी अस्पताल लाया गया वहां डॉक्टरों ने महिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। वहीं, एक का इलाज अभी भी जारी है।
इससे पहले भी छुई निकालने के दौरान मिट्टी धसकने से मौत हो गई थी। यह घटना जहां घटी वह सरकारी भूमि(government land) है। यह इकलौती जगह नहीं है जिले में २० से अधिक ऐसी जगह हैं जहां रोजाना इस लोग छुई निकालने के लिए पहुंचते है। यह सभी जगह इस तरह की घटना कभी भी घटित हो सकती है। लेकिन इस ओर न तो प्रशासन और न ही कोई विभाग जानकारी दे रहा है।
सीएम बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।
Published on:
31 Jan 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
