24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल एस्टेट की ‘दिवाली’, पिछले साल नवंबर की तुलना में इस बार 30% ज्यादा हुई रजिस्ट्री

कोविड -19 के दौर में एक बार फिर रियल, एस्टेट मार्केट ने तेजी पकड़ी और इस बार बीते वर्ष नवंबर महीने का रेकॉर्ड तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
रियल एस्टेट की 'दिवाली', पिछले साल नवंबर की तुलना में इस बार 30% ज्यादा हुई रजिस्ट्री

रियल एस्टेट की 'दिवाली', पिछले साल नवंबर की तुलना में इस बार 30% ज्यादा हुई रजिस्ट्री

रायपुर. कोविड -19 के दौर में एक बार फिर रियल, एस्टेट मार्केट ने तेजी पकड़ी और इस बार बीते वर्ष नवंबर महीने का रेकॉर्ड तोड़ दिया। दिवाली सीजन का बड़ा असर रियल एस्टेट मार्केट में देखने को मिला।

पंजीयन दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग की आय और दस्तावेजों की रजिस्ट्री में पिछले वर्ष नवम्बर माह की तुलना में इस वर्ष नवंबर बड़ा इजाफा हुआ है। वर्ष 2019 के नवम्बर माह में 14 हजार 510 दस्तावेजों का पंजीयन हुआ था, जबकि इस साल नवम्बर में 18 हजार 926 दस्तावेजों रजिस्ट्री हुई है, जो बीते साल नवम्बर से 30 प्रतिशत अधिक है।

इसी तरह वर्ष 2019 के नवम्बर माह में दस्तावेजों के पंजीयन से 93 करोड़ 42 लाख रूपए की आय विभाग को हुई थी। इस साल नवंबर में बढकर 117 करोड़ 99 लाख रूपए हो गई है। यह राशि वर्ष 2019 के नवम्बर माह की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।

* दस्तावेजों के पंजीयन के लिए सिंगल विन्डो प्रणाली से सभी प्रकार की अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया आसान बनाई गई।

इस साल अक्टूबर में भी वर्ष 2019 के अक्टूबर की तुलना में आय और रजिस्ट्री में इजाफा देखने को मिला था। वर्ष 2019 के अक्टूबर की अपेक्षा इस वर्ष अक्टूबर में 13.63 प्रतिशत अधिक दस्तावेजों का पंजीयन हुआ था। इसी प्रकार वर्ष 2019के अक्टूबर माह की तुलना में वर्ष के अक्टूबर माह में दस्तावेजों के पंजीयन से 8.71 प्रतिशत अधिक आय प्राप्त हुई।

कोरोना के कारण पंजीयन कार्यालय लबे समय तक बंद रहा। सीमित क्षमता के साथ रजिस्ट्रियां शुरू की गई। इसके बावजूद दस्तावेजों के पंजीयन और राजस्व प्राप्ति में वृद्धि हुई। पंजीयन के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट स्लॉट बुकिंग को अनिवार्य किया गया है।

विजय नत्थानी,लीगल एडवाइजर, क्रेडाई छत्तीसगढ़