30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 दिन में कोरोना से 499 की मौत, इनमें 30 प्रतिशत ने भर्ती होने 24 घंटे के अंदर तोड़ा दम

'पत्रिका' ने अपनी हर खबर में प्रमुखता के साथ इसका उल्लेख किया कि मौत के आंकड़े सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बने हुए हैं। इस बात को शासन ने माना। मंगलवार को मुख्य सचिव आरपी मंडल ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर चिंता जाहिर की।

2 min read
Google source verification
16 दिन में कोरोना से 499 की मौत, इनमें 30 प्रतिशत ने भर्ती होने 24 घंटे के अंदर तोड़ा दम

16 दिन में कोरोना से 499 की मौत, इनमें 30 प्रतिशत ने भर्ती होने 24 घंटे के अंदर तोड़ा दम

रायपुर. प्रदेश में भले ही संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है, मगर मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। 1 से 16 नवंबर तक 499 मरीजों ने इलाज के दौरान, अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर या फिर अस्पताल की चौखट पर दमतोड़ा। 'पत्रिका' ने अपनी हर खबर में प्रमुखता के साथ इसका उल्लेख किया कि मौत के आंकड़े सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बने हुए हैं। इस बात को शासन ने माना। मंगलवार को मुख्य सचिव आरपी मंडल ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर चिंता जाहिर की।

मंडल ने कहा कि बीते 2 सप्ताह से कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर मृत्यु का प्रतिशत अधिक है। इसमें कैसे कमी लाई जाए, इस पर प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि त्वरित टेस्टिंग पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। यानी अगर किसी में लक्षण हैं तो उसे यह जानकारी हो कि उसे कोरोना टेस्ट करवाना है। देरी ही मौत की वजह बन रही है।

कोरोना से बचाने बच्चों के छठ पुजा स्थल पर जाने से रोक, पालन नहीं करने पर आयोजकों पर होगी कार्रवाही

दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना, सीएस ने किया विभाग को अलर्ट

मुख्य सचिव ने राज्य में प्रति मिलियन टेस्ट को देश के बराबर लाने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली और अन्य राज्यों में कोरोना के मामले में वृद्धि हो रही है, इसलिए आवश्यक तैयारियां रखें। ऑक्सीजन युक्त बेड की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता कलेक्टर सुनिश्चित करें। उन्होंने कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवीयर जैसे- मास्क लगाना, दो गज की सुरक्षित दूरी और हाथ की सफाई का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश एक बार फिर दिए।

ये भी पढ़ें: छठ पूजा के लिए ट्रेनों में बढ़ी भीड़, लोकल के यात्री भी हलाकान


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग