script5th-10th pass doctor in Chhattisgarh, Giving N-1 medicines to people | छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि.. | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि..

locationरायपुरPublished: May 26, 2023 12:20:20 pm

5th-10th pass doctor in Chhattisgarh : सर्दी-खांसी, बुखार या शरीर में दर्द का कारण क्या है? जाने बिना ही 72 हजार मितानिनें प्रदेशभर में दवाइयां बांट रहीं हैं।

छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि..
छत्तीसगढ़ में 5वीं-10वीं पास डॉक्टर! एक्सपर्ट ने कहा- लोगों को जान का खतरा क्योंकि..
गौरव शर्मा@रायपुर. 5th-10th pass doctor in Chhattisgarh : मरीज को शेड्यूल एच-1 श्रेणी की दवाइयां देनी हैं या नहीं, इसका फैसला केवल क्वॉलिफाइड डॉक्टर कर सकते हैं। प्रदेश में ये काम 5वीं-10वीं पास मितानिनें कर रहीं हैं। यानी इन्हें भी डॉक्टर समान अधिकार प्राप्त हैं। सर्दी-खांसी, बुखार या शरीर में दर्द का कारण क्या है? जाने बिना ही 72 हजार मितानिनें प्रदेशभर में दवाइयां बांट रहीं हैं। शेड्यूल एच-1 दवाओं के बेतरतीब इस्तेमाल से कोई मरीज गंभीर हो सकता है या उसकी मौत भी हो सकती है। इस बात को भली-भांति समझने वाला स्वास्थ्य विभाग ही इसके लिए जिम्मेदार है। दरअसल, प्रदेश में लोगों का इलाज करने मितानिनों को किट मुहैया कराई गई हैं। इसमें 10 तरह की दवाइयां हैं। इनमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल दवाएं हैं। ये सभी शेड्यूल एच-1 ड्रग हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.