
छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 15 पुलिस अफसरों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
बिलासपुर. रेलवे बोर्ड के आदेश के विपरीत लम्बे समय से मलाईदार पदों पर कब्जा जमाए बैठे अधिकारियों का जल्द ही तबादला होने वाला है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची मांगी थी। जिन्हें जोन में 10 वर्षो से ज्यादा का समय बीत चुका है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जोन में ऐसे 64 अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम है जिन पर तबादले की गाज गिर सकती है। जोन बनने के बाद तबादले पर आए ऐसे बहुंत से अधिकारी है जो एसईसीआर जोन में अंगद के पांव की भांति जमे हुए है। इनकी कुंडली रेलवे बोर्ड ने मंगाई थी। इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची बोर्ड के आफिसियल साइड पर भी अपलोड की गई है।
हो सकते हैं इन अधिकारियों के तबादले
सुब्रत कुमार लाहा, एसजी/आईआरएमएस एसीएचडी /हेंड डिपाटमेंट मेडिकल यूनिट हेंडक्वाटर जेएडी
अशोक टी शेन्डे, जीआरबी / पीएस टू डीआरएम / एनडीपी डिपाटमेंट जेए
प्रबूत कुमार सिंह, एसजी / आईआरएमएस / एसीएमएस / आर डिपाटमेंट मेडिकल
बी चंद्रा शेखर राय, एसजी/आईआरएमएस / एसीएमएस / एमआईबी डिपाटमेंट मेडिकल
संजय कुमार मिश्रा, सहायक हिंदी अधिकारी/
एसपी जेएजी एसएल मैथ्यूज, (एमआरएस) एसजी/ आईआरएमएस/ एसआर ओएमओ
सैजिमॉन जोसेफ, जीआरबी/ पीएस/
अभय दंडवटे जीआरबी / पीएस टू डीआरएम /
अनिल कुमार एसजी / आईआरएसई
महेश बाबू, बीएसपीओआई जीआरबी / शिक्षा
अमर मंडल, एसजी / आईआरएमएस
प्रमोद कुमार एम सोनी सहायक हिन्दी अधिकारी
राजनी कं टा दास जीआरबी / आरबी सहायक हिंदी अधिकारी
सुनीता राघोजी सोनवने मेडिकल जीआरबी / मेडिकल
सुमित प्रकाश एसजी / आईआरएमएस
अशोक कुमार ओझा जीआरबी / व अन्य
Updated on:
03 Dec 2018 06:11 pm
Published on:
03 Dec 2018 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
