6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 महीने बाद चेन्नई के लिए सीधी उड़ान आज से, जानें शेड्यूल

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना से चेन्नई के लिए नई फ्लाइट की सौगात 16 दिसंबर से मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
light

light

रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना से चेन्नई के लिए नई फ्लाइट की सौगात 16 दिसंबर से मिलेगी। लगभग 7 महीने बाद प्रदेशवासियों को राजधानी से चेन्नई क लिए यह सुविधा मिल रही है।

कोरोनाकाल में फ्लाइट का ऑपरेशन्स बंद कर दिया गया था। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई- 6212 चेन्नई से सुबह 11 बजे टेकऑफ होगी, जो कि दोपहर 12.50 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेगी, वहीं माना एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 1.20 बजे टेकऑफ होगी, जो कि अपराह्न 3.10 बजे चेन्नई पहुंचेगी। चेन्नई के लिए यह फ्लाइट सप्ताह में 5 दिन उपलब्ध होगी। फ्लाइट का किराया पहले दिन 4000 के करीब है। फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी।

यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही किराए में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई के लिए किराया 5 से 6 हजार पहुंच चुका है। दिसंबर महीने के आखिरी दिनों में कीमतों में और तेजी दर्ज की जा सकती है। इधर माना एयरपोर्ट से मेट्रो सिटी के लिए यात्रियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

इधर विंटर सीजन में पर्यटक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के जरिए उत्तराखंड, हिमांचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, गोवा आदि शहरों की यात्रा कर रहे हैं। माना एयरपोर्ट से राज्यों इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें नहीं है।