22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7वें वेतनमान का एरियर्स और डीए पर फैसला नहीं, इधर, कर्मचारी-अधिकारी भी एकजुट नहीं

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की, वे सीएम के आश्वासन से आश्वास्त हैं। इसलिए इन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया। मगर, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने 1 नवंबर को रायपुर जिले और 2-3 नवंबर को प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
7वें वेतनमान का एरियर्स और डीए पर फैसला नहीं, इधर, कर्मचारी-अधिकारी भी एकजुट नहीं

7वें वेतनमान का एरियर्स और डीए पर फैसला नहीं, इधर, कर्मचारी-अधिकारी भी एकजुट नहीं

रायपुर. प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए सरकार कभी भी दीवाली के तौफा का ऐलान कर सकती है। संकेत 7वें वेतनमान का एरियर्स की घोषणा के ही हैं। यह राशि राज्य के 5.14 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों (निगम मंडल भी शामिल) के खाते में जाएगा। सरकार पर इसका 300 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा, लेकिन यह राशि आज नहीं तो कल दी ही जानी है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की, वे सीएम के आश्वासन से आश्वास्त हैं। इसलिए इन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया। मगर, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने 1 नवंबर को रायपुर जिले और 2-3 नवंबर को प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

जकांछ के विधायक कांग्रेस के संपर्क,सीएम बोले- मैं नहीं चाहता दलबदल हो, अंतिम फैसला हाईकमान लेगा

स्पष्ट है कि कर्मचारियों के संगठन ही आपस में एकमत नहीं है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा का कहना है कि हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द हमारे हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगी। तो वहीं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता संजय तिवारी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ छलावा कर रही है।

हम प्रदर्शन करेंगे। उधर, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 2-3 नवंबर को मांगों के समर्थन में आकस्मिक अवकाश का ऐलान कर दिया। सूत्रों की मानें तो ये संगठन एक-दूसरे के विरोधी हैं। अब देखना यह है कि सरकार क्या निर्णय लेती है और कब तक लेती है।

ये भी पढ़ें: अब ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कर सकेंगे ठेकेदारी, पीडब्ल्यूडी करेगा शिक्षित बेरोजगारों का ई श्रेणी में पंजीयन