
इस क्षेत्र में घूम रहा 20 हाथियों का दल, घरों व फसलों को कर रहा तबाह
रामानुजगंज. धमनी रेंज में 16 अप्रैल से घुसे 20 हाथियों के दल जिसमें 6 नरए 5 मादा एवं 9 शावक के विचरण करने से दर्जनों गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है। अभी तक हाथियों के दल द्वारा जहां गेहूं की खेती को नुकसान पहुंचाया गया है, वहीं दो घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। साथ ही उनके चपेट में आने से दो गाय की भी मौत हो गई। वन विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक व जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि हाथियों का दल रिहायशी क्षेत्रों की ओर न पहुंचेंए जंगल की ओर रहें। वन विभाग की टीम के साथ गजराज वाहन मौके पर है।
20 हाथियों का दल धमनी रेंज के ग्राम तिकीढीरी, दातम, कलिकापुर के जंगलों में हाथियों का दल विचरण करता रहा। इस दौरान ग्राम नीलकंठपुर के देवरूप यादव के घर को तोड़ डाला एवं घर में रखे गेहूं एवं धान की फसल को भी चट कर गया। हाथियों के हमले में नीलकंठपुर के ही श्रवण यादव का एक भैंस घायल हो गया। वहीं हाथियों की चपेट में आने से श्रवण के एक गाय की भी मौत हो गई। ग्राम दातम के बालरूप कोरवा पिता भगतराम के गाय की भी हाथियों के चपेट में आने से मौत हो गई। हाथियों के क्षेत्र में विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण रतजगा कर अपने अपने घरों की पहरेदारी कर रहे हैं। वहीं वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने से मना कर रहा है। साथ ही हाथियों का दल रिहायशी क्षेत्रों की ओर नहीं आएए इसके लिए वन अमला गजराज वाहन के साथ सक्रिय है।
लोगों को सतर्क कर रहा वन अमला: धमनी रेंजर राम नारायण राम ने बताया कि 16 मार्च से धमनी रेंज में 20 हाथियों का दल आया है जिसके द्वारा 2 घरों को तोड़ा गयाए वहीं एक गाय की भी हमले में मौत हो गई। हाथियों के दल ने थोड़ा बहुत गेहूं की फसल को भी नुकसान किया है। हम लोग नुकसान का आकलन कर जल्द ग्रामीणों को मुआवजा का भुगतान करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को जंगलों की ओर जाने से मना किया जा रहा है। हाथियों का दल सोमवार की रात धमनी रेंज में रहने के बाद आज रामानुजगंज रेंज के छतवा की ओर प्रवेश किया है।
Published on:
20 Apr 2023 01:29 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
