1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चपरासी के 91 पदों के लिए 2 लाख से ऊपर आवेदन, CMIE का दावा राज्य में सिर्फ 0.4% बेरोगारी दर

छत्तीसगढ़ में रोजगार से जुड़े आंकड़ों की एक विडंबना सामने आई है। अर्थव्यवस्था से जुड़े एक थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी- CMIE का दावा है कि अगस्त महीने में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.4% रही।

1 minute read
Google source verification
photo_6091349724629152540_x.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चपरासी के 91 पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग-CGPSC की परीक्षा में सवा दो लाख आवेदन आए हैं। यह परीक्षा 25 सितम्बर को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है, केवल आठवीं पास योग्यता वाली इस परीक्षा के लिए बड़ी एकेडमिक और तकनीकी डिग्री वाले युवा भी फॉर्म भर चुके हैं। कहा जा रहा है कि, बड़ी संख्या में लोग नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। उनको लगता है कि चपरासी का पद भी मिल गया तो उनकी बेरोजगारी दूर हो जाएगी। ऐसे लोगों का मानना है कि यदि वे प्यून बन गए तो परीक्षा देने की आयु सीमा, सरकारी नौकरी होने के कारण बढ़ जाएगी और वे फिर ज्यादा बार बड़े पदों के लिए प्रयास कर सकेंगे।

बेरोजगारी दर 0.4% मात्र
CMIE के मुताबिक़ अगस्त महीने में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.4% रही। इसका सामान्य से मतलब है कि काम करने योग्य प्रत्येक 100 में से एक व्यक्ति भी बेरोजगार नहीं है। छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। नए आंकड़ों में राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 8.3% बताई गई है। इसी संस्था ने जुलाई का जो आंकड़ा जारी किया था, उसमें प्रदेश की बेरोजगारी दर 0.8% और मार्च-अप्रैल में 0.6% तक थी। हरियाणा 37.3% की बेरोजगार दर के साथ सबसे खराब स्थिति में हैं। उसके बाद जम्मू-कश्मीर 32% और राजस्थान 31% का नंबर आता है। झारखंड में 17.3 और त्रिपुरा में 16.3% लोग बेरोजगार हैं। वहीं गोवा और बिहार भी रोजगार के मामले में पिछड़े हुए हैं। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में सबसे अच्छी स्थिति महाराष्ट्र की है। वहां बेरोजगारी दर 2.2% ही है। मध्य प्रदेश और ओडिशा में यह 2.6% तक है। वहीं उत्तर प्रदेश में 3.9% और आंध्र प्रदेश में 6 व तेलंगाना में 6.9% तक है। पड़ोस में सबसे अधिक बेरोजगारी दर झारखंड में है।